रेवाड़ी में जमीन विवाद में दंपती पर हमला: परिवार के लोगों ने की मारपीट, पति की हालत नाजुक, 8 पर केस – Bawal News

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के सांपली गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना सामने आई है। दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल महिला ने कसौला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
.
प्लॉट पर रेडीमेड दीवार बनवा रहे थे
जानकारी के अनुसार कैलाश देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पति के हिस्से में 400 गज का प्लॉट है, जहां उन्होंने पहले से ईंधन डाल रखा है। वहीं जमीन पर उनके परिवार के लोगों ने भी सहमति से ईंधन रखा था और कहा था कि जरूरत पड़ने पर वे इसे हटा लेंगे। वहीं 25 मई को दोपहर 2 बजे सुभाष चंद अपने परिवार के साथ मिलकर प्लॉट पर रेडीमेड दीवार बनवा रहे थे। जहां परिवार के लोगों ने हमला कर दिया।
रास्ता रोक दी मारने की धमकी
आरोप है कि इन लोगों ने दंपती और मजदूरों के साथ बेरहमी से मारपीट की, रास्ता रोका और जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि सुभाष चंद गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका रेवाड़ी निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं कैलाश देवी को करीब 10 टांके आए है।
पुलिस ने लोगों से की पूछताछ
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार 25 मई को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिलने पर ASI हवा सिंह मौके पर पहुंचे। सुभाष चंद की MLR में 4 चोटें और कैलाश देवी को 6 चोटें दर्ज की गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने सुभाष चंद को बयान देने के लिए अयोग्य बताया, जबकि कैलाश देवी ने अपनी लिखित शिकायत दी। ASI हवा सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, वीडियो और फोटो साक्ष्य के रूप में लिए और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
केस दज कर जांच जारी
जांच के आधार पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ धारा 191(2), 190, 115(2), और 351(3) BNS के तहत दर्ज किया। आगे की कार्रवाई के लिए जांच जारी है। कैलाश देवी ने पुलिस से इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मौके पर मिले साक्ष्यों और वायरल वीडियो के आधार पर जांच को तेज कर दिया है।