Volleyball training camp at Laxmipura School in Bundi | बूंदी के लक्ष्मीपुरा स्कूल में वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर: 2 से 16 जून तक 18 साल से कम उम्र के छात्र-छात्राएं ले सकेंगे हिस्सा – Bundi News

बूंदी के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लक्ष्मीपुरा में ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर शुरू।
बूंदी के तालेड़ा ब्लॉक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लक्ष्मीपुरा में ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 2 जून से 16 जून तक चलेगा।
.
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने जानकारी दी कि शिविर में कक्षा 6 से 11 तक के नियमित विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।

शिविर में कक्षा 6 से 11 तक के नियमित विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
इच्छुक विद्यार्थी 31 मई को सुबह 9 बजे स्कूल में पहुंच सकते हैं। उन्हें योग्यता संबंधी फॉर्म की दो प्रतियां लानी होंगी। साथ ही आधार कार्ड, फोटो और जन्मतिथि वाली मार्कशीट भी साथ लानी होगी।