Published On: Tue, May 27th, 2025

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग; दंपति मवेशी झुलसे: सुपौल में हजारों की संपत्ति राख, कई मवेशियों की मौत – Supaul News



सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर दौलत पंचायत के वार्ड संख्या 8 में एक घर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना में एक दंपती झुलस गए, जबकि घर में बंधी दो गायें, तीन बकरियां और अनाज भी जलकर राख हो गया। इस घटना में 50 हजार रुपए नुकसान

.

धमाके जैसी आवाज, निकली आग की लपटें

मंगलवार की दोपहर इलाजरत गृहस्वामी विशनपुर दौलत वार्ड 8 निवासी राज नारायण मेहता ने बताया कि, “घटना रात करीब 1 बजे की है, जब घर में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हम लोग गहरी नींद में थे, तभी अचानक बिजली बोर्ड में धमाके जैसी आवाज आई और आग की लपटें निकलने लगीं। मैं और मेरी पत्नी राधा देवी आग बुझाने और घर में बंधी बकरी, गाय व अनाज को बाहर निकालने लगे, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल गई कि हम दोनों भी झुलस गए।”

बाल्टी से पानी डाल, आग पर काबू पाया

घटना की सूचना मिलते ही पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और बाल्टी से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग की चपेट में आकर दो गायें और तीन बकरियां बुरी तरह झुलस गईं, वहीं बड़ी मात्रा में घर में रखा अनाज भी जलकर राख हो गया।

पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग

घटना में झुलसे दंपती को स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी, क्योंकि घर पूरी तरह कच्चा था और अगल-बगल के मकान भी पास में ही हैं।

ग्रामवासियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है, ताकि वे अपने नुकसान की भरपाई कर सकें और पुनः जीवन पटरी पर ला सकें। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपने-अपने बिजली उपकरणों की जांच कराने में जुट गए हैं। सीओ ने बताया कि जांच के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दी जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>