Published On: Tue, May 27th, 2025

Top Medical Colleges in Rajasthan: राजस्थान के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज, 1125 सीटें, NEET में इतनी रैंक पर मिलेगा एडमिशन


नई दिल्ली (Top Medical Colleges in Rajasthan). देश में 700 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज हैं. उनमें लगभग 1,08,915 सीटें हैं. इनमें से राजस्थान के 34 मेडिकल कॉलेजों में करीब 5075 सीटें हैं. राजस्थान में 25 सरकारी कॉलेज हैं (1 AIIMS सहित) और 9 निजी मेडिकल कॉलेज. इनमें सीटों की बात करें तो राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में MBBS की कुल सीटें (MBBS Seats) 3,425 और निजी कॉलेजों में 1,650 हैं.

राजस्थान में कई टॉप मेडिकल कॉलेज हैं, जो नीट यूजी स्कोर के आधार पर एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन देते हैं. अगर आप राजस्थान के मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस या अन्य मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो जानिए नीट में किस रैंक पर आपको कौन सा कॉलेज मिल सकता है और उस संस्थान की NIRF रैंकिंग कितनी है. नीचे दिया गया डेटा 2024 की लिस्ट के आधार पर है. नीट यूजी 2025 रिजल्ट का फिल्हाल इंतजार किया जा रहा है.

Rajasthan MBBS Colleges: राजस्थान के टॉप मेडिकल कॉलेज

राजस्थान अपनी कला और संस्कृति के लिए मशहूर है. यहां की विविधता दुनियाभर में मशहूर है. राजस्थान के एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेकर आप अपना करियर सेट कर सकते हैं-

1. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर

AIIMS जोधपुर देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में से एक है. यहां आधुनिक सुविधाएं और अनुभवी शिक्षक उपलब्ध हैं. एम्स जोधपुर में एडमिशन के लिए NEET में टॉप लेवल की रैंक होनी चाहिए.

राष्ट्रीय रैंक: 16 (NIRF 2024)
राज्य रैंक: नंबर 1
NEET रैंक (2024):
सामान्य वर्ग: 500–2,500
OBC: 2,500–5,000
SC/ST: 25,000–60,000
सीटें: 125
फीस: लगभग 13,720 रुपये (5 साल के लिए).

2. सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College), जयपुर

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज राजस्थान का सबसे पुराना और प्रसिद्ध कॉलेज है. यहां शिक्षा और हॉस्पिटल की सुविधाएं शानदार हैं. यह राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) से जुड़ा है.

राष्ट्रीय रैंक: 46 (NIRF 2024)
राज्य रैंक: नंबर 2
NEET रैंक (2024):
सामान्य वर्ग: 2,000–7,000 (All India Quota), 7,000–15,000 (राज्य कोटा)
OBC: 8,000–20,000
SC/ST: 50,000–80,000
सीटें: 250
फीस: 20,000–30,000 रुपये (5 साल के लिए).

यह भी पढ़ें- मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए 5 AI कोर्स, मॉडर्न डॉक्टरी में आएंगे काम

3. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (SP Medical College), बीकानेर

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज अच्छी शिक्षा और क्लिनिकल ट्रेनिंग के लिए मशहूर है. यह RUHS से जुड़ा है और इसे NMC से मान्यता प्राप्त है.

राष्ट्रीय रैंक: NIRF में शामिल नहीं, लेकिन राजस्थान में प्रतिष्ठित.
राज्य रैंक: नंबर 3
NEET रैंक (2024):
सामान्य वर्ग: 5,000–10,000 (All India Quota), 15,000–25,000 (राज्य कोटा)
OBC: 20,000–30,000
SC/ST: 60,000–90,000
सीटें: 250
फीस: लगभग 25,000 रुपये (5 साल के लिए).

4. रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज (RNT Medical College), उदयपुर

रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज उदयपुर का लोकप्रिय कॉलेज है. यही अच्छी शिक्षा और बेहतरीन सुविधाओं के लिए मशहूर है. यह RUHS से जुड़ा और NMC द्वारा मान्यता प्राप्त है.

राष्ट्रीय रैंक: NIRF में शामिल नहीं, लेकिन बहुत प्रतिष्ठित.
राज्य रैंक: नंबर 4
NEET रैंक (2024):
सामान्य वर्ग: 6,000–12,000 (All India Quota), 20,000–30,000 (राज्य कोटा)
OBC: 25,000–35,000
SC/ST: 70,000–1,00,000
सीटें: 250
फीस: लगभग 25,000 रुपये (5 साल के लिए).

5. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज (Dr. SN Medical College), जोधपुर

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में अच्छी शिक्षा और बड़े अस्पताल के साथ इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करता है. यह RUHS से जुड़ा और NMC द्वारा मान्यता प्राप्त है.

राष्ट्रीय रैंक: NIRF में शामिल नहीं, लेकिन राजस्थान में शीर्ष कॉलेज.
राज्य रैंक: नंबर 5
NEET रैंक (2024):
सामान्य वर्ग: 7,000–15,000 (All India Quota), 25,000–40,000 (राज्य कोटा)
OBC: 30,000–50,000
SC/ST: 80,000–1,20,000
सीटें: 250
फीस: 20,000–30,000 रुपये (5 साल के लिए).

मेडिकल कॉलेज एडमिशन और काउंसलिंग

All India Quota (15%): MCC (mcc.nic.in) के माध्यम से.

राज्य कोटा (85%): राजस्थान NEET काउंसलिंग (rajneetug2025.in) के लिए डोमिसाइल जरूरी.

पात्रता: 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के साथ 50% अंक (सामान्य) और 40% (SC/ST/OBC).

उम्र: न्यूनतम आयु 17 वर्ष.

दस्तावेज: NEET स्कोरकार्ड, 10वीं/12वीं मार्कशीट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट (राज्य कोटा के लिए), जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आधार कार्ड, फोटो.

फीस: सरकारी कॉलेजों में फीस कम है, लेकिन निजी कॉलेजों में 5 लाख रुपये तक हो सकती है. NRI/मैनेजमेंट कोटा की फीस ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें- IAS कपल का कमाल, पति हिमांशु जैन हैं नंबर 1, पत्नी सर्जना को मिली यह रैंक

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>