NDA से नीतीश कुमार होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार: जदयू MLC खालिद अनवर बोले-PM भी मंच से कर चुके घोषणा – Motihari (East Champaran) News

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जदयू ने अपना पत्ता खोल दिया है। जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से इसकी घोषणा कर चुके हैं।
.
खालिद अनवर ने कहा कि जदयू इस बार भी ड्राइविंग सीट पर रहेगा। पार्टी 115 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। पूर्वी चंपारण जिले की 12 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर जदयू का दावा है। एमएलसी ने दावा किया कि अगर एनडीए के सभी दल मिलकर चुनाव लड़ें तो 220 सीटें जीत सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि पिछली बार की तरह भीतरघात हुआ तो नतीजे प्रभावित होंगे।
मोतिहारी क्षेत्र में जदयू पहले की 5 सीटों पर दावा कर रही है। इनमें से कुछ सीटों पर अभी भाजपा के विधायक हैं। एमएलसी अनवर ने कहा कि जदयू अपनी सीटों पर समझौता नहीं करेगी। इस बयान से जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व पर मुहर लगी है, वहीं एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर विवाद की आशंका है।