फतेहाबाद में पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी का आरोपी: बार-बार बदल रहा था ठिकाने, 2022 में कोर्ट ने किया था भगौड़ा घोषित – Fatehabad (Haryana) News

पुलिस की पकड़ में आया चोरी का आरोपी व भगौड़ा।
फतेहाबाद पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी को सितंबर 2022 में कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर दिया था। यह शातिर आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदल कर पुलिस को चकमा देता रहा। मगर अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
.
जानकारी के अनुसार, साल 2017 में गांव धारसूल कलां स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में आरोपी सोनू उर्फ जैली ने ताले तोड़कर चोरी की थी। उस समय पुलिस ने जेबीटी टीचर विकास कुमार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया था। बाद में पुलिस ने जांच के दौरान सोनू उर्फ जैली का पता लगाकर उसे पकड़ा।
3 सितंबर 2022 को हुआ भगौड़ा घोषित
सोनू उर्फ जैली के खिलाफ टोहाना कोर्ट में केस चला। मगर वह कोर्ट में निर्धारित समय पर हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट ने 3 सितंबर 2022 को उसे भगौड़ा घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ इसी दिन आईपीसी की धारा 174ए के तहत केस दर्ज कर लिया।

पुलिस गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपी सोनू उर्फ जैली।
कभी भूना कभी हिसार में रहा
आरोपी सोनू उर्फ जैली पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदलता रहा। कभी भूना तो कभी हिसार में रहा। अब नए एसपी सिद्धांत जैन के आने के बाद पुराने मामलों में आराेपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिए गए सख्त निर्देशों के तहत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।