Himachal Pradesh High Court Threatened With Bomb Blast Created Commotion – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HP High Court: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, केएनआर समूह के नाम से मिला ईमेल Himachal Pradesh High Court threatened with bomb blast created commotion](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/17/hamacal-parathasha-haiikarata_afa966cb1f7be1c72d620d51c0f71cd2.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इससे मंगलवार को खुफिया एजेंसियों के साथ ही प्रदेश पुलिस में भी हड़कंप मचा रहा। हाईकोर्ट को 17 जून को केएनआर समूह के नाम से ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें हाईकोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। परिसर में कई बम होने की बात कही गई। सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट के कई अधिकारियों को डार्क वेब के जरिये यह ईमेल भेजा गया। सूचना मिलते ही सोमवार रात से ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।
रजिस्ट्रार जनरल हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से पुलिस अधीक्षक शिमला को पत्र भेज कर न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों समेत अन्य स्टाफ की सुरक्षा के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई करते हुए बम निरोधक दस्ता भेजने को कहा गया। साइबर सेल को भी ईमेल भेजने वाले अज्ञात प्रेषक का पता लगाने और इस बारे में जांच के आदेश दिए गए।
मंगलवार सुबह हाईकोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया। करीब 9:30 बजे पूरे कार्यालय परिसर को खाली करवा दिया गया। इसके बाद डॉग स्क्वायड और बम स्कवाड के दस्ते ने पूरे भवन में जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी समेत जिला पुलिस के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। दोपहर 1:40 बजे आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी हाईकोर्ट पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। करीब 2:30 बजे के बाद कोर्ट में मामलों की सुनवाई शुरू हो पाई।