Published On: Mon, May 26th, 2025

पशुओं से कोसों दूर रहेंगे मक्खी-मच्छर, सिर्फ 15 मिनट करें यह काम, पशुबाड़े में कीड़ों की एंट्री हो जाएगी बैन


Last Updated:

Anilmal Husbandry Tips: गर्मी के दिनों में अक्सर मक्खी और मच्छर पशुओं को परेशान करते हैं, जिससे पशुओं को खाने-पीने से लेकर बैठने तक में परेशानी होती है. इसके लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इसके प्रकोप को कम कर सकते …और पढ़ें

X

पशुओ

पशुओ को मक्खी मछरों से बचाए

हाइलाइट्स

  • नीम और तुलसी के पत्ते जलाकर धुंआ करें.
  • अजवायन और लौंग का तेल मच्छर भगाने में कारगर.
  • पशु बाड़े की साफ-सफाई का ध्यान रखें.

बाड़मेर. गर्मियों की तपती धूप और उमस भरे मौसम में मक्खियां और मच्छर न सिर्फ इंसानों बल्कि जानवरों के लिए भी मुसीबत का सबब बन जाते हैं. इन छोटे-से दिखने वाले कीड़ों के काटने से जानवरों की त्वचा पर खुजली, लाल चकत्ते और कभी-कभी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं तक हो सकती हैं. कुछ कीड़े तो इतने खतरनाक होते हैं कि उनके काटने से जानवरों की जान पर बन आती है.

जैसे मक्खी और मच्छर इंसानों को परेशान करते हैं, वैसे ही पशुओं को भी इनके बार-बार बैठने और भिन-भिनाने से दिक्कत होती है. जब पशुओं को मच्छर काटते हैं तो वो सही ढंग से खा नहीं पाते है और न ही जुगाली कर पाते है, जिससे 5 से 10 प्रतिशत दूध में कमी आ जाती है. कभी-कभी मच्छर पशुओं को इतना काटते है कि उनके पैरों से खून भी निकल जाता है.

पशु शेड में जलाएं नीम और तुलती के पत्ते

इशरोल पशु चिकित्साधिकारी ड़ॉ. रावताराम भाखर के मुताबिक नीम व तुलसी के पत्ते 5 सेकेंड के लिए जला कर पशुबाड़े के एक कोने में रख देना चाहिए और बाद में बुझा दे उससे उठने वाला धुंआ मच्छरों को दूर करता है. मक्खियों और मच्छरों के काटने की वजह से जानवरों की त्वचा में खुजली होती है और लाल चकत्ते पड़ जाते हैं. ऐसे में घरेलू नुस्खे इस समस्या का समाधान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: फुटबॉल खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका, भीलवाड़ा में इस दिन से लगेगा 15 दिवसीय समर कैंप, ऐसे करें आवेदन

ये उपाय भी हैं बेहद कारगर

भाखर के मुताबिक पशु बाड़े के साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. अजवायन का तेल, लौंग का तेल से भी मच्छर भगा सकते है. भाखर के मुताबिक पीपल, यूकेलिप्टस, नीम के सूखे पत्ते, कपूर की 2 से 5 टिकिया, 10 ग्राम अजवाइन आग में आग जलाकर उसमें ये सारी चीजें डाल देनी है जिससे धुंआ निकलेगा और इस धुंआ से मक्खियां और मच्छर भाग जाएंगे. भाखर के मुताबिक इन घरेलू उपायों की मदद से गर्मियों में पशुओं को मच्छर-मक्खियों से होने वाली परेशानियों से काफी हद तक राहत मिल सकती है और उनके स्वास्थ्य और उत्पादकता दोनों में सुधार हो सकता है.

homeagriculture

अपनाएं ये घरेलू उपाय, पशुओं से कोसों दूर रहेंगे मक्खी-मच्छर, जान लें तरीका

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>