जिले के घड़सीसर इलाके में एक जर्जर मकान से मानव खोपड़ी और अन्य अंग मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस को मौके से रहस्यमयी संदेश, खून से सने कपड़े, जूते और खोपड़ी के पास मांस के टुकड़े मिले हैं, जिससे तांत्रिक गतिविधियों की आशंका को बल मिल रहा है।
मामले की शुरुआत रविवार को हुई जब स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि पंपिंग स्टेशन के पास एक पुराने मकान और झाड़ियों में मानव अंग पड़े हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां एक खोपड़ी, जबड़े, दांत और मांस के टुकड़े मिले लेकिन धड़ अभी तक नहीं मिल पाया है। पुलिस को संदेह है कि ये अंग बीते दिनों लापता हुए हिस्ट्रीशीटर पोला के हो सकते हैं, हालांकि यह पुष्टि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद ही संभव होगी।
ये भी पढ़ें: Crime: चाची ने भतीजी को होटल बुलाकर करवाया सामूहिक दुष्कर्म, दोस्तों ने की हैवानियत; वीडियो वायरल करने दी धमकी
थाना प्रभारी सुरेंद्र पचार के अनुसार घटनास्थल पर कोयले से लिखे गए दो रहस्यमयी संदेश भी मिले हैं- भूत कोठरी में आपका स्वागत है और मेरा नाम मौत का फरिश्ता, मेरी मौत ट्रेन से कटने से हुई है, जिनसे यह मामला और भी रहस्यमय हो गया है।
फिलहाल पुलिस ने मानव अवशेषों को मोर्चरी भिजवा दिया है और एफएसएल टीम जांच में जुटी है। मामला उजागर होने के बाद क्षेत्रीय लोगों में डर और चर्चाओं का माहौल है। पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है, जिसमें हत्या, आत्महत्या, या तांत्रिक क्रिया शामिल हैं। जल्द ही फॉरेंसिक रिपोर्ट के आने के बाद इस रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद है। तब तक बीकानेर की यह भूत कोठरी कई अनसुलझे सवालों के साथ चर्चा का विषय बनी हुई है।