Jyoti Malhotra: ज्योति के फोन से डिलीट डाटा की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा; पीआईओ से बात के मिले चौंकाने वाले सबूत
Share This
Tags
जासूसी के शक में गिरफ्तार हिसार की ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल से डिलीट डाटा की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल से डिलीट डाटा की रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। इसमें दानिश और पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) से बातचीत के सबूत मिले हैं। अभी ज्योति के लैपटॉप की रिपोर्ट आना बाकी है।
पुलिस ने ज्योति के तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए करनाल की मधुबन लैब भेजा था। इसके साथ ज्योति का चार और दिन का रिमांड भी रविवार शाम पूरा हो गया। पुलिस आज फिर उसे अदालत में पेश करेगी।
Trending Videos
2 of 10
Jyoti Malhotra
– फोटो : अमर उजाला
दानिश और पीआईओ से बातचीत के सबूत मिले
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्योति के मोबाइल से डिलीट की गई कॉल डिटेल मिल गई है। इसमें ज्योति की दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में कार्यरत दानिश व पीआईओ से बातचीत के सबूत मिले हैं। लैपटॉप का डाटा नहीं मिला है।
3 of 10
jyoti malhotra and Danish Pak High Commission Officer
– फोटो : facebook
उम्मीद है पुलिस आज कोर्ट से ज्योति के और रिमांड की मांग करेगी। इससे पहले 22 मई को पुलिस ने पांच दिन का रिमांड पूरा होने पर ज्योति को अदालत में पेश कर सात दिन रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने चार दिन ही मंजूर किए थे।
4 of 10
पुलिस की गिरफ्त में ज्योति
– फोटो : Insta @TravelWithJo
गोवा और उत्तर प्रदेश की पुलिस भी सवालों की सूची लेकर पहुंची
ज्योति से पूछताछ के लिए रविवार को गोवा व उत्तर प्रदेश पुलिस भी हिसार पहुंची। ज्योति ने गोवा व उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर वीडियो शूट किए हैं, इसलिए इन राज्यों की पुलिस भी जानना चाहती है कि वह उन राज्यों में कहां-कहां गई व वीडियो शूट किए।
क्या किसी से वीडियो शेयर भी किए गए और किस मकसद से वीडियो शूट किए गए। इससे पहले जम्मू कश्मीर, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश पुलिस भी ज्योति से पूछताछ कर चुकी है।