रोहतक में हिमांशु गैंग के 2 शूटर काबू: वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे आरोपी, पुलिस कर रही पूछताछ – Rohtak News

रोहतक में हिमांशु गैंग के पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज किया गया।
रोहतक में सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के दो शूटरों को काबू किया। दोनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपियों से अवैध ह
.
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि निर्माणाधीन आउटर बाइपास पुल अंडरपास सिसरौली सुंदरपुर रोड नजदीक गांव सुंदरपुर पर दो आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से दोनों आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के शूटर तरुण निवासी गांव कुतबपुर रेवाड़ी व महेश उर्फ वेद प्रकाश निवासी सिंघपुरा खुर्द के रूप में हुई।

पुलिस की गिरफ्त में हिमांशु गैंग के आरोपी। ( प्रतीकात्मक )
आरोपियों के पास मिले अवैध हथियार सदर थाना एसएचओ रविंद्र ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से अवैध हथियार मिले। आरोपी तरुण के पास एक देसी पिस्तौल मिली, जिसमें 5 जिंदा रौंद बरामद किए गए। वहीं, आरोपी महेश के पास देसी पिस्तौल व 4 जिंदा रौंद मिले। दोनों पिस्तौल पर प्लास्टिक की फट्टी लगी थी, जिस पर स्टार का निशान बना हुआ था। पुलिस ने दोनों हथियारों को जब्त कर लिया।
हिमांशु गैंग के सक्रिय सदस्य हैं आरोपी एसएचओ रविंद्र ने बताया कि दोनों आरोपी गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग के सक्रिय सदस्य है। आरोपी हरियाणा व दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी वारदातों को अंजाम दे चुके है। गैंगस्टर हिमांशु व साहिल निवासी गांव रिटौली रोहतक विदेश में बैठकर गैंग को चलाते हैं और अपने गुर्गों को काम बांट रखा है।
आरोपियों से चल रही पूछताछ एसएचओ रविंद्र ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है कि वह किस वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे। अभी तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा, ताकि सख्ती से पूछताछ हो सके।