Published On: Mon, May 26th, 2025

Kota News: Another Student Preparing For Competitive Exams Dies By Suicide, Was On Call Before Incident – Kota News


कोटा में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से चंद सेकंड पहले छात्रा किसी लड़के से फोन पर बात कर रही थी। वहीं महावीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। साथ ही शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दी है।

Trending Videos

महावीर नगर थाना अधिकारी रमेश कविया ने बताया कि जम्मू कश्मीर की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा जीशान जहां 1 महीने पहले ही नीट की पढ़ाई करने के लिए कोटा आई थी। छात्रा वर्तमान में महावीर नगर प्रताप चौराहे के पीछे किराए के मकान में रह रही थी। इसी मकान के कमरे में छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। अब पुलिस छात्रा के मिलने वालों और दोस्तों से उसके बारे में जानकारी जुटा रही है।

ये भी पढ़ें: Jaipur: NDA मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में सीएम भजनलाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर रखा प्रस्ताव, शिंदे ने किया अनुमोदन

पुलिस को मिली जानकारी में सामने आया कि छात्रा जम्मू-कश्मीर में किसी बुरहान नाम के व्यक्ति से बात कर रही थी। बात करते हुए छात्रा अपने कमरे में चली गई। उसने बुरहान को सुसाइड करने की बात भी कही थी। इसका खुलासा तब हुआ जब बुरहान ने फोन काटकर कोटा निवासी किसी परिचित लड़की को इसकी सूचना दी और उसे जीशान के पास जाने के लिए कहा।

जब परिचित लड़की उसके घर पहुंची तो कमरे का गेट अंदर से बंद था। इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाया गया। वहीं कमरे के गेट को कटर से काटकर देखा तो छात्रा पंखे से लटकी हुई मिली। पुलिस का कहना है कि जिस कमरे में छात्रा ने सुसाइड किया, उसमें एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी हुई थी। ऐसे में आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>