महेंद्रगढ़ में रोडवेज ने मारी स्कूली बस को टक्कर: दादरी से लेकर आ रही थी बच्चे, हादसा होते ही बच्चों की मची चीख पुकार – Narnaul News

हादसे में घायल बच्चे अस्पताल में उपचाराधीन
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक प्राइवेट स्कूली बस को रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूली बस में सवार चार बच्चे घायल हो गए। जिस समय टक्कर हुई थी, उस समय बस में कई बच्चे सवार थे तथा हादसे के समय बच्चों की चीख पुकार मच गई। स्कूली बस के टकराने
.
महेंद्रगढ़ के राव तुलाराम चौक पर आरपीएस स्कूल की बस दादरी की ओर से दादरी व महेंद्रगढ़ जिला के बच्चों को लेकर सुबह-सुबह स्कूल जा रही थी। बस में 40-50 से अधिक बच्चे सवार थे। राव तुलाराम चौक के पास जैसे ही बस पहुंची तो बस स्टैंड की ओर से तेज गति से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने स्कूली बस को टक्कर मार दी। जिसके बाद बस साइड से जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में जा टकराई। ट्रैक्टर-ट्राली को साइड से टक्कर लगने की वजह से बस पलटने से बच गई। इससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं रोडवेज की बस के सामने से टकराने की वजह से उसका बंपर टूट गया तथा उसमें बैठी सवारियां बाल-बाल बच गई।
स्कूल के चार बच्चे हुए घायल
इस हादसे के बाद बच्चों से भरी बस में चीख पुकार मच गई तथा बच्चे भयभीत हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने बस में से बच्चों को निकाला। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्कूल स्टाफ ने दूसरी बस के माध्यम से बच्चों को स्कूल में पहुंचाया। वहीं इस हादसे में घायल हुए दादरी के शीशवाल गांव के रहने वाले कक्षा नौंवी के साहित्य, महेंद्रगढ़ के गांव सिसोठ के रहने वाले कक्षा सातवीं के सोनू, दादरी जिला के आदमपुर दाढ़ी निवासी कक्षा नौंवी के अर्पित तथा इसी कक्षा के तक्षक को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया।

महेंद्रगढ़ में हादसे के बाद जमा हुए लोग
एक बच्चे को ज्यादा तथा अन्य को लगी मामूली चोट
इस हादसे में एक बच्चे को ज्यादा चोट लगी है, हालांकि उसकी चोट गंभीर नहीं है, मगर उसके मुंह पर काफी चोट आई हुई है। वहीं अन्य तीन बच्चों को मामूली चोट लगी है।
रोडवेज में बैठी सवारियां सेफ
जिस समय हादसा हुआ, उस समय रोडवेज की बस में भी कई सवारियां बैठी हुई थी, मगर वे सभी सवारियां सेफ हैं। जिनको रोडवेज की दूसरी बस से उनके दादरी की ओर रवाना कर दिया गया।
हादसे के बाद लग गया जाम
यह हादसा शहर के मुख्य राव तुलाराम चौक पर हुआ। इस चौक से सुबह सैकड़ों की संख्या में स्कूली बसें आती जाती हैं। वहीं अन्य साधन भी इस रोड पर चलते हैं। हादसे के बाद इस रोड पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति रही। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई।

महेंद्रगढ़ में स्कूली बस व ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर
पुलिस कर्मी खड़े करने की मांग
हादसे के बाद लोगों ने यहां चौक पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों को खड़ा करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि स्कूल लगने तथा छुट्टी होने के समय यहां पर जाम की स्थिति रहती है। इसलिए यहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी खड़े करने की मांग की है। जिससे कोई बड़ा हादसा न हो सके।