ग्रहों के राजकुमार ने बदली राशि, इन राशि के जातकों पर पड़ेगा असर, ज्योतिषी से जानें आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव

जयपुर. ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह ने मेष राशि से निकल वृष राशि में प्रवेश कर लिया है. वृष राशि में ग्रहों के राजा सूर्य पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में बुध की सूर्य से युति हो गई है और बुधादित्य योग बन गया है. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि इस योग का विभिन्न राशियों पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इस गोचर का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ता है. उन्होंने बताया कि जातक पर अगर बुध मेहरबान हो तो उन्नति होती है. ग्रहों के मंत्रिमंडल में बुध को राजकुमार की उपाधि दी गई. यह ग्रह जिस राशि में बैठता है वैसा ही हो जाता है.
अगर बुध मेहरबान हो जाए तो जातक को बुद्धिमान, चतुर वक्ता के साथ शत्रु से विजय के योग बना देते हैं. कुंडली में अन्य ग्रहों की युति से यह सुख, व्यापार में वृद्धि देने के साथ राज्य तक प्रदान कर देता है. उन्होंने बताया कि अगर बुध ग्रह नीच का हो जाए तो कलह, विरोध, निर्धन व दुखी कर देता है. शिक्षा में असफल हो रहे हो तो समझ लो कि बुध ग्रह नाराज है. ज्योतिष में कुछ उपाय करके बुध ग्रह के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है.
बुधादित्य योग से राशियों पर रहेगा ये प्रभाव
मेष राशि: बुध का गोचर मेष राशि वालों के लिए अच्छा साबित होगा. दिनों में सुख-समृद्धि और उन्नति हो सकती है. वहीं बिगड़ते काम बन सकते हैं.
वृष राशि: बुध के गोचर से वृष राशि वालों को आर्थिक लाभ हो सकता है. बिजनेस में बढ़ोतरी हो सकती है और रुका हुआ धन वापस आ सकता है.
मिथुन राशि: इस राशि वालों के लिए बुध के गोचर से मिला जुला असर हो सकता है. सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी, लेकिन कभी-कभी बीच में मुसीबतें भी आ सकती है. यानी, मिश्रित परिणाम आयेगा.
कर्क राशि: बुध के गोचर से कर्क राशि वालों की मुश्किलें बढ़ सकती है और कुछ चुनौतियां भी आ सकती हैं. सोच समझ कर फैसला लेने की जरूरत है.
सिंह राशि: इस राशि वाले जातकों के लिए बुध का गोचर फायदेमंद साबित हो सकता है. आने वाला समय और भी अधिक अच्छा होगा. बिगड़ते काम बन सकते हैं. सुख समृद्धि और आय में भी वृद्धि हो सकती है.
कन्या राशि: बुध के गोचर से इस राशि वाले जातकों के जीवन में कई महत्वपूर्ण परिवर्तन ला सकता है. शादी और सगाई जैसे योग बन सकते हैं.
तुला राशि: बुध के गोचर से इस राशि वाले जातकों के सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. नया कार्य शुरू करने पर लाभ की प्राप्ति होगी. धन संपत्ति में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं.
वृश्चिक राशि: इस राशि वालों के लिए मिश्रित परिणाम ला सकता है. सोच समझ कर फैसला लेने की जरूरत है. हालांकि काम में वृद्धि के योग बन रहे हैं.
धनु राशि: आर्थिक लाभ होगा और करियर में उन्नति होगी. शिक्षा से संबंधित कार्यों में रुचि बढ़ेगी. बिजनेस में सफलता प्राप्त हो सकती है.
मकर राशि: इस राशि वालों को कुछ सावधानियों की सलाह दी जाती है. बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से मकर राशि वाले जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.
कुंभ राशि: बुध के राशि बदलने से इस राशि वाले लोगों के जीवन में कुछ खाश बदलाव हो सकते हैं. इसके अलावा काम में उन्नति होने की संभावनाएं भी बन रही है.
मीन राशि: मीन राशि के लिए कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन हो सकते. सोच समझ कर फैसला लेने की जरूरत है और शुभ कार्य शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में यहां लगेगा सोलर प्लांट, 100 मेगावाट होगी क्षमता, जानें लागत और कब तक होगा चालू
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.