समस्तीपुर में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पोल से टकराई: हादसे में 2 युवकों की मौत, 6 घायल; सभी दोस्त की शादी में जा रहे थे – Samastipur News

समस्तीपुर में बरातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
.
मृतक की पहचान जायज पट्टी मोहल्ला के पवन कुमार(18) और सौरभ कुमार(21) के तौर पर हुई है। घटना दलसिंहरसराय थाना क्षेत्र के महेसारी बाबू पोखर गांव के पास की है।

सदर अस्पताल में जुटे परिजन।
दोस्त की शादी में जा रहे थे सभी
परिजन डॉ. शिव शंकर मंडल ने बताया दोनों अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए भगवानपुर देसुआ जा रहे थे। गाड़ी में 7 लोग सवार थे। इस दौरान गाड़ी खंभे से टकरा गई। जिसमें दोनों युवक की मौत हो गई। उस समय बिजली नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सता है। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची।
जांच में जुटी पुलिस
दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि स्कॉर्पियो बिजली पोल से टकरा गई थी। दो लोगों की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। केस दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है।