पानीपत में कोर्ट मैरिज के 10 माह बाद नवविवाहिता लापता: डेबिट कार्ड, दस्तावेज-मोबाइल लेकर निकली चुपचाप; दिल्ली के नरेला की रहने वाली है महिला – Panipat News

हरियाणा के पानीपत जिले में बापौली थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय नवविवाहिता घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। वह अपने साथ लव मैरिज के दस्तावेज, मोबाइल फोन और डेबिट कार्ड तक ले गई। पति ने उसकी कई जगहों पर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। ज
.
साथ ले गई फोन है स्विच ऑफ
बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवक ने बताया कि वह गांव भलौर का रहने वाला है। वह एक प्राइवेट जॉब करता है। उसकी 19 वर्षीय अन्नया निवासी बाकनेर कॉलोनी, नरेला, दिल्ली के साथ 20 जुलाई 2024 को कोर्ट मैरिज हुई थी। जिसके बाद दोनों एक साथ गांव में ही रहने लगे।

बापौली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।
25 मई को उसकी पत्नी सुबह करीब साढ़े 11 बजे घर से बिना किसी को कुछ बताए कही चली गई। जिसकी परिजनों ने अपने तौर पर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। वह अपने साथ डेबिट कार्ड, लव मैरिज के दस्तावेज, मोबाइल फोन भी ले गई है। लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ है।