Published On: Mon, May 26th, 2025

रेवाड़ी में पति ने बैंक से निकाली इंश्योरेंस पॉलिसी रकम: ​​​​​​​पत्नी ने करवाया धोखाधड़ी का मुकदमा, बोली : 2 साल से हूं अलग – Rewari News

Share This
Tags



हरियाणा के रेवाड़ी में पत्नी के नाम चल रही पॉलिसी की रकम निकालना पति को भारी पड़ गया। पत्नी ने कोर्ट में इस्तगासा दायर पति के खिलाफ शहर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

.

रेवाड़ी के पीथनवास गांव निवासी सुभद्रा ने बताया कि उसका मायका झज्जर के पटासनी गांव में है। 4 नवंबर 2019 को उसने एसबीआई बैंक से लाइफ इंश्योरेंश पॉलिसी ली थी। जिसकी मैच्योरिटी पर 15 लाख रुपए पॉलिसी होल्डर को मिलनी थी। साल 2021 में उसकी पति के साथ कहासुनी हो गई और उसने अलग रहना शुरू कर दिया। पहले पॉलिसी में उसके पति सतीश को नॉमिनी बनाया था। साल 2023 तक किश्त उसके पति ने जमा करवाई थी। उसके बाद उसने किश्त भरना छोड़ दिया तो उसके पिता ने चेक से किश्त की राशि बैंक में जमा की।

पिता ने चुकाई थी पॉलिसी राशि

बैंक पॉलिसी में उसने नॉमिनी पति की जगह पिता को बना दिया था। वहीं बैंक में भी क्लियर कर दिया था कि उक्त पॉलिसी से अब पति को कोई लिंक नहीं है, इसलिए वह किसी भी प्रकार की राशि न निकाल पाए। इसके बावजूद बैंक कर्मियों ने पति के साथ मिलकर उनके ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख 22 हजार 650 रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसे बाद में पति ने अपने पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए।

कोर्ट से करवाया मामला दर्ज

जिसको लेकर उसने रेवाड़ी एसपी को शिकायत दी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर उसने कोर्ट में इस्तगासा दायर किया। कोर्ट के आदेश पर रेवाड़ी पुलिस ने बीएनएस की धारा 316(2),318(4),336(3),338 के तहत मामला दर्ज किया है।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>