Rajasthan Weather: राजस्थान वालों सावधान! जैसलमेर, बाड़मेर… सहित इन जिलों में गर्मी ढाएगा कहर, अलर्ट जारी

जयपुर. राजस्थान में प्रचंड गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है, जबकि फालौदी इस समय सबसे अधिक तापमान वाला स्थान बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में गर्मी और भी विकराल रूप ले सकती है. राज्य के अधिकतर स्थानों पर हवा में आद्रता (नमी) का स्तर 25% से 60% के बीच रिकॉर्ड किया गया, जिससे गर्मी और भी ज्यादा असहनीय हो रही है. राजस्थान के भीलवाड़ा, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और चूरू जैसे जिलों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.
वहीं राजधानी जयपुर में भी तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तेज धूप और तपती हवाओं ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिल रहा है और लू से बचने के लिए लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं.राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर न निकलने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है.
पश्चिमी राजस्थान में बनी रहेगी हीट वेव जैसी स्थिति
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि आगामी 4 से 5 दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी चलने की संभावना है, जिसकी गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. विशेष रूप से पश्चिमी राजस्थान के जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू और हनुमानगढ़ में अगले दो दिनों तक हीटवेव और अत्यधिक गर्मी की स्थिति बनी रह सकती है. हालांकि, राहत की बात यह है कि आगामी सप्ताह में राजधानी जयपुर समेत कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इससे तापमान में कुछ गिरावट आने और लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है.
मुख्य शहर का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 38.8 डिग्री, अलवर 34.2 डिग्री, जयपुर में 39.1 डिग्री, सीकर में 38.5 डिग्री, कोटा में 43.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.9 डिग्री, बाड़मेर में 43.8 डिग्री, जैसलमेर में 43.4 डिग्री, जोधपुर में 42.3 डिग्री, बीकानेर में 42.0 डिग्री, चूरू में 35.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 37.2 डिग्री और माउंट आबू में 33.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: वन्यजीवों की सेवा में समर्पित युवाओं की टीम, स्नैक रेस्क्यू समेत कर रहे हैं कई कार्य
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश में 26 और 27 मई को हनुमानगढ़, पाली, झुंझुनूं, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, करौली और धौलपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 26 मई को हीटवेव को लेकर बाड़मेर, जैसमलेर और बीकानेर में रेड अलर्ट और जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में ऑरेंज अलर्ट और भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जालोर और नागौर में येलो अलर्ट जारी किया है.