नौतपा के पहले ही दिन राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बीते 2 दिनों से आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। इसके चलते रविवार को अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक शाम के समय तेज अंधड़ और मेघगर्जन का दौर जारी रहने की संभावना है।
आज पूर्वी राजस्थान में भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में आज भी हीट वेव्स चलेगी। इनमें बाड़मेर तथा जैसलमेर में तेज गर्म हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: Sirohi News: 15 भूखंडों का ई-नीलामी से होगा आवंटन, 26 मई से 9 जून तक ऑनलाइन आवेदन; 10 से 12 जून तक होगी बिडिंग
बीते 24 घंटों में प्रदेश के 13 शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहा। फलौदी सबसे गर्म शहर रहा। यहां अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हालांकि शनिवार को यहां अधिकतम तापमान लगभग 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों में यहां पारे में फिर से तेजी आएगी। राजधानी जयपुर में शनिवार के मुकाबले तापमान में 3 डिग्री की कमी आई है। यहां अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में अगले कुछ दिन तापमान में तेजी आने का अनुमान है।
बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। अजमेर में 38.8, भीलवाड़ा में 40.8, वनस्थली 41.2, अलवर में 34.2, जयपुर में 39.1, पिलानी में 32.9.4, कोटा में 43, बाड़मेर में 43.8, जैसलमेर में 43.4, जोधपुर में 42.3, चूरू में 35.6 तथा बीकानेर में 42 व गंगानगर में 37.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।