Published On: Mon, May 26th, 2025

5 policemen arrested for taking prisoners to hotel | बंदियों को होटल ले जाने वाले 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार: पुलिस ने बंदियों के परिजन सहित कुल 13 लोगों को किया गिरफ्तार,जेलकर्मियों पर भी गिरेगी कार्रवाई की गाज – Jaipur News



जयपुर सेन्ट्रल जेल से बंदियों को बाहर निकालने और फिर उन्हें होटलों तक पहुंचाने के मामले में लालकोठी थाना पुलिस ने कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। फरारी की यह पूरी योजना जेल प्रशासन, पुलिस गार्ड, डॉक्टरों और बंदियों के परिजनों की मिलीभगत से रची गई

.

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 24 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ बंदी एसएमएस अस्पताल में इलाज के बहाने पहुंच कर वहां से फरार होने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना की पुष्टि के बाद थानाधिकारी एसएमएस अस्पताल जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि केंद्रीय कारागृह से लाए गए चार बंदी रफीक उर्फ बकरी, भंवर लाल, अंकित बंसल और करण गुप्ता चालानी गार्डों के साथ अस्पताल परिसर से भाग निकले थे। जिस वाहन से पांचों कैदियों को एसएमएस लाया गया वह वाहन मौके पर मौजूद है लेकिन बंदी और चालानी गार्ड गायब हैं।

इसके बाद सूचना पर दो बंदी रफीक और भंवरलाल को जालुपुरा थाना पुलिस और अन्य दो अंकित बंसल और करण गुप्ता को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने डिटेन किया। इस घटनाक्रम के तुरंत बाद थानाधिकारी बन्नालाल (उप निरीक्षक) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने संबंधित थानों के सहयोग से इन चारों फरार बंदियों समेत 13 जनों को देर रात तक पुलिस ने गिरफ्तार किया

पुलिस की जांच में सामने आया कि इस फरारी योजना में 5 पुलिसकर्मी तथा 4 अन्य व्यक्ति, जो बंदियों के परिजन और सहयोगी थे, शामिल थे। अब तक इस प्रकरण में कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जेल प्रशासन, डॉक्टर, पुलिस गार्ड और परिजनों की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है।

इस पूरे ऑपरेशन में इन की हुई गिरफ्तारी

बंदी रफीक उर्फ बकरी (40) न्यू संजय नगर जयपुर,

बंदी भंवरलाल (33) विजय गोविंदपुरा जोबनेर,

बंदी अकिंत बंसल (33) निवासी सोनीपत हरियाणा,

बंदी करण गुप्ता (29), निवासी गोपालपुरा बाईपास जयपुर

गिरफ्तार पुलिसकर्मी: सुरेश कुमार (52) बागावास कोटपूतली,

मनोज कुमार (46) जसाई खैरथल

दिनेश कुमार (31) कासली कोटपूतली

अमित कुमार (31) हसामपुर सीकर

विकास कुमार (35) दयाल की नागल सीकर

गिरफ्तार सहयोगी व परिजन: हिना (35) पत्नी रफीक निवासी संजय नगर

रमजान (30) संजय नगर जयपुर

आकाश बंसल (21)

अंकित सोनीपत, हरियाणा

राहुल (26) मित्र अंकित, लहराडा, सोनीपत को गिरफ्तार किया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>