महेंद्रगढ़ में उधार के पैसे मांगे तो कर दी पिटाई: होटल मालिक ने मांगे थे खाने के पैसे, लाठी मार फोड़ दिया सिर – Narnaul News

अस्पताल में उपचाराधीन घायल होटल संचालक
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक होटल संचालक द्वारा उधार के पैसे मांगना महंगा पड़ा। खाना खाने के उसके दो जानकार खाने के पैसे बाद में देने का नाम लेकर गए थे। इनमें से एक ने पैसे दे दिए, मगर जब वह दूसरे के पास पैसे मांगने गया तब उसने उसकी धुनाई कर दी। जिससे
.
पुलिस को दी गई शिकायत में महेंद्रगढ़ के गांव जाटवास निवासी मनफूल ने बताया कि उसने अपने गांव के मोड पर खाने-पीने का एक होटल किया हुआ है। उस होटल पर करीब डेढ़ माह पूर्व गांव बेरी निवासी अंगद तथा पायगा निवासी अनूप आए थे। दोनों ने वहां पर खाना खाने के बाद खाने के पैसे बाद में देने के लिए कहा। इस पर उसने दोनों की उधार कर ली। इनमें से अनूप से पैसे मांगे तो उसने उसकी दुकान से आकर पैसे ले जाने के लिए बोला, तब वह उसकी दुकान में जाकर पैसे ले आया। उसने जब वह पायगा मोड़ के पास अंगद से पैसे मांगे तो अंगद बहस करने लगा। इसके बाद उसने गाली गलाेच करते हुए एक लाठी उठाकर उसके सर व कंधाें पर मार दी। इससे वह घायल हो गया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसको सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसको रेफर कर दिया गया। इस पर उसने पहले महेंद्रगढ़ के एक निजी अस्पताल तथा बाद में दादरी के एक अस्पताल में अपना इलाज कराया।