आज से मॉडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा ठप: डॉक्टर के इस्तीफे से सेवा प्रभावित, आगे की पढ़ाई के लिए छोड़ी नौकरी – Nalanda News

बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल में सामान्य मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड सेवा अचानक बंद हो गई है। आज से सामान्य मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं होगा। अल्ट्रासाउंड विभाग में तैनात एकमात्र चिकित्सक डॉ. तारीक इमरान ने इस्तीफा दे दिया है। अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने क
.
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अब तक मॉडल अस्पताल में सप्ताह में केवल दो दिन सोमवार और बुधवार को सामान्य मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाता था। यह व्यवस्था क्षेत्र के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत थी, क्योंकि इससे उन्हें महंगे निजी क्लिनिकों या दूर स्थित पावापुरी मेडिकल कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती थी।
हालांकि यह सेवा सीमित थी, लेकिन इसका महत्व इस बात से समझा जा सकता है कि दोनों दिनों में काफी संख्या में मरीज इस सुविधा का लाभ उठाते थे। अब डॉ. इमरान के चले जाने से यह व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है।

डॉक्टर के इस्तीफे से बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में बंद हुई अल्ट्रासाउंड सेवा
मरीजों पर बढ़ा आर्थिक बोझ
इस स्थिति का सबसे बड़ा नुकसान आम मरीजों को उठाना पड़ रहा है। अब उन्हें अल्ट्रासाउंड जांच के लिए या तो निजी केंद्रों का रुख करना होगा या फिर पावापुरी मेडिकल कॉलेज जाना पड़ेगा। इससे न केवल उनका समय बर्बाद होगा, बल्कि अनावश्यक आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा।
विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और पेट संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए यह स्थिति अधिक चिंताजनक है, जिन्हें नियमित अल्ट्रासाउंड जांच की आवश्यकता होती है।
नए चिकित्सक की तैनाती का आश्वासन
अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. कुमकुम प्रसाद ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चिकित्सक के पद छोड़ने की जानकारी तुरंत वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही नए चिकित्सक की तैनाती करा अल्ट्रासाउंड जांच पुनः शुरू करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ. प्रसाद ने स्वीकार किया कि यह सेवा सप्ताह में केवल दो दिन मिल रही थी, लेकिन इससे भी काफी मरीजों को राहत मिल रही थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस समस्या की गंभीरता को समझता है और इसका जल्द समाधान निकालने की दिशा में काम कर रहा है।