जींद में नहर में नहाने गए 3 बच्चे डूबे: दो को बचाया, तीसरा हुआ लापता, 12 घंटे तलाश के बाद भी नहीं मिला – Jind News

जींद के जुलाना में नहर में डूबे युवक को तलाशते ग्रामीण व पुलिस कर्मचारी।
हरियाणा के जींद में रविवार शाम को नहर में नहाने के लिए उतरे तीन बच्चे डूब गए। इनमें दो बच्चों को बाहर निकाल कर बचा लिया गया लेकिन तीसरा बच्चा नहीं मिला। ग्रामीण और पुलिस नहर में बच्चे की तलाश कर रहे हैं लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। एक दिन पहले
.
जुलाना क्षेत्र के करेला गांव के पास से सुंदर ब्रांच नहर गुजर रही है। इसमें शनिवार देर शाम को ही नहरी पानी आया था। रविवार शाम को 6 बजे झमोला गांव के तीन बच्चे 11 वर्षीय अंकित, 10 वर्षीय अनमोल और 11 वर्षीय वंश नहर पर नहाने के लिए चले गए। तीनों ने नहर में छलांग लगा दी। इनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था।

जींद के जुलाना में नहर में डूबे बच्चे को ढूंढते ग्रामीण व पुलिस कर्मी।
पानी की गहराई पता किए बिना लगा दी छलांग
बच्चों ने सोचा कि एक दिन पहले ही नहर में पानी आया है, इसलिए ज्यादा पानी नहीं होगा, लेकिन नहर में पानी ज्यादा था। इसलिए बच्चों के पांव नीचे नहीं लग पाए और वह डूबने लगे। आसपास के लोगों ने डूबते हुए देखा तो वंश और अनमोल को बचा लिया लेकिन अंकित का पता नहीं चल पाया।
घटना की सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर अंकित की तलाश शुरू की। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि सर्च अभियान जारी है। बताते चलें कि इससे पहले भी यहां नहाते समय कई बच्चे डूब चुके हैं। दो साल पहले तत्कालीन डीसी ने नहर में नहाने पर प्रतिबंध लगाया था। नोटिस भी लगाए गए थे। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।