Published On: Mon, May 26th, 2025

थरूर बोले-पाकिस्तान ने क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म किया तो सजा जरूर देंगे: कोई वहां से आए और हमारे लोगों को मार दे, इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी


  • Hindi News
  • National
  • India Pakistan War Action LIVE Photos Video Update; Operation Sindoor | PM Modi Shehbaz Sharif

नई दिल्ली/श्रीनगर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शशि थरूर और उनके डेलिगेशन में शामिल नेता न्यूयॉर्क स्थित 9/11 मेमोरियल पहुंचे और आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। - Dainik Bhaskar

शशि थरूर और उनके डेलिगेशन में शामिल नेता न्यूयॉर्क स्थित 9/11 मेमोरियल पहुंचे और आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर देश के पक्ष रखने के लिए 7 ऑल पार्टी डेलिगेशन बनाए हैं, जिनमें से 6 पहुंच चुके हैं।

शशि थरूर की अगुआई वाला डेलिगेशन अमेरिका में है। न्यूयॉर्क में भारत के कॉन्सुलेट जनरल ने कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें भारतीय-अमेरिकी कम्युनिटी के लोग, लीडिंग मीडिया ऑर्गनाइजेशंस और थिंक टैंक शामिल हुए।

थरूर ने कहा कि अगर पाकिस्तान या अन्य किसी देश की तरफ से क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म होता है तो उसे सजा दिए बिना नहीं छोड़ेंगे। भारत ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है। हमने कुछ भी शुरू नहीं करना चाहते।

हमारी तरफ से आतंकियों को मैसेज दिया जा चुका है। ये हमारा न्यू नॉर्मल है। पाकिस्तान में बैठा कोई शख्स ये न सोचे कि वह सीमा पार करके आ जाएगा और हमारे लोगों को मार देगा। इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। और यह व्यवस्थित तरीके से होगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, भारत के क्षेत्रों पर नजर रखता है और वे इसे किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहते हैं। अगर वे इसे पारंपरिक तरीकों से हासिल नहीं कर सकते, तो वे इसे आतंकवाद के जरिए पाने के लिए तैयार हैं। यह स्वीकार्य नहीं है।

उधर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भारतीय सेना के उत्तरी और पश्चिमी कमांड का दौरा किया।

इन दोनों ही कमांड्स ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। सेना ने बताया कि CDS को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकी नेटवर्क, दुश्मन की सपोर्टिव संपत्तियों को खत्म करने की पूरी जानकारी दी गई।

भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

लाइव अपडेट्स

04:40 PM25 मई 2025

  • कॉपी लिंक

प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- पाकिस्तान अब बन चुका है आतंकिस्तान

डेलीगेशन में शामिल शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, हमारा संदेश बहुत स्पष्ट है। पाकिस्तान आज ‘आतंकिस्तान’ बन गया है। सभी आतंकवादियों की जड़ें पाकिस्तान में पाई जाती हैं। आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का हमारा संकल्प पाकिस्तान को कमजोर करेगा और उसके ‘आतंकवाद’ को खत्म करेगा।

04:40 PM25 मई 2025

  • कॉपी लिंक

प्रमोद तिवारी बोले- आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार के साथ कांग्रेस

आतंकवाद के खिलाफ भारत के संदेश से राष्ट्रों को अवगत कराने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे जाने पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “ये कोई पहली बार नहीं भेजा गया है। ये परंपरा रही है। ये लोग भारत का पक्ष रखेंगे। आतंकवाद से लड़ाई में कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन सरकार के साथ है।”

04:40 PM25 मई 2025

  • कॉपी लिंक

ओवैसी ने कहा- आतंकवाद पाकिस्तान से शुरू होता है

बहरीन पहुंचे डेलीगेशन में शामिल AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- हमारी सरकार ने हमें यहां भेजा है ताकि दुनिया को पता चले कि भारत कितने सालों से आतंक के खतरे का सामना कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा- आतंकवाद की यह समस्या पाकिस्तान से शुरू होती है। जब तक पाकिस्तान इन आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देना, सहायता देना और समर्थन देना बंद नहीं करता, यह खत्म नहीं होगा।

04:39 PM25 मई 2025

  • कॉपी लिंक

पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा में हाई सिक्योरिटी, 60km के रूट पर 35 हजार जवान, 4 हजार कैमरे लगाए

पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस साल अमरनाथ यात्रा अपने इतिहास की सबसे कड़ी हाई सिक्योरिटी में होने जा रही है। सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया- 2024 में जहां कुल 40 हजार जवान तैनात थे। वहीं इस बार 35 हजार जवानों की तैनाती 60km वाले दोनों यात्रा रूट पर ही रहेगी।

इसके अलावा, जम्मू से पवित्र गुफा तक की सुरक्षा 1 लाख जवान संभालेंगे। दोनों रूट हाई रेजोल्यूशन और फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी वाले 4 हजार सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेंगे। इन्हें 6 कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। बंकर भी बनाए जा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें …

04:37 PM25 मई 2025

  • कॉपी लिंक

पाक गोलीबारी के पीड़ित परिवारों से मिले राहुल, बोले- राष्ट्रीय स्तर पर उठाऊंगा मुद्दा

राहुल ने स्कूली बच्चों से कहा कि खूब पढ़ें, खूब खेलें और दोस्त बनाएं।

राहुल ने स्कूली बच्चों से कहा कि खूब पढ़ें, खूब खेलें और दोस्त बनाएं।

राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे हैं। उन्होंने यहां पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की। वे स्कूली बच्चों से भी मिले, उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।राहुल ने कहा कि सब जल्दी ठीक हो जाएगा। आप इन हालात से बाहर आने के लिए खूब पढ़ाई करें, खूब खेलें और स्कूल में बहुत सारे दोस्त बनाएं।

पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात के बाद राहुल ने कहा कि ये बड़ी त्रासदी है। बहुत से लोगों की जान गई है और उन्हें काफी नुकसान हुआ है। मैंने उनसे बात की, उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश की। उन्होंने मुझसे कहा कि वे कुछ मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहते हैं, और मैं उन्हें जरूर उठाऊंगा। पूरी खबर पढ़ें …

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>