शादी का झांसा देकर युवती से रेप: किशनगंज में गर्भवती होने पर दवा खिलाकर कराया गर्भपात, परिजन के साथ किया दुर्व्यवहार – Kishanganj (Bihar) News

किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पड़ोसी युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
.
पीड़िता ने बताया कि 22 सितंबर 2024 को जब वह घर में अकेली थी, आरोपी युवक घर में घुस आया। उसने युवती के साथ जबरन रेप किया। विरोध करने पर शादी का प्रलोभन देकर घटना किसी को न बताने की धमकी दी। इसके बाद भी आरोपी लगातार युवती का शारीरिक शोषण करता रहा।
दवा खिलाकर कराया गर्भपात
युवती जब भी शादी की बात करती, आरोपी टाल देता। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। शादी के लिए दबाव बनाने पर आरोपी ने जबरन गर्भपात की दवा खिला दी। परेशान होकर युवती ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई। जब उसके परिजन आरोपी के घर गए, तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।