Published On: Sun, May 25th, 2025

मरीज की जगह बेड पर कुत्ता कर रहा आराम: मरीजों को इंस्फेक्शन का हो सकता खतरा, अधिकारी ने दिया जांच का आश्वासन – Purnia News


पूर्णिया में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराई है। एक तरफ GMCH पूर्णिया में मरीज को एडमिट होने की जगह नहीं मिल रही, तो दूसरी तरह रौटा स्थित पीएचसी में कुत्ते बेड पर आराम फरमा रहे हैं। अस्पताल कुत्तों का आशियाना बन गया है। लोग इस पीएचसी में नियुक्त मेडिकल ऑ

.

रौटा पीएचसी के बेड पर आराम कर रहे कुत्ते का वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो रविवार सुबह 8 बजे की है। जिसे मरीज के किसी परिजन ने मोबाइल में कैद किया है।

वहीं, डीपीएम सुरेन्द्र दास ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है।

अस्पताल में पसरा सन्नाटा

अस्पताल में पसरा सन्नाटा

कुत्ते की वजह से मरीज के और बीमार होने का खतरा

छात्र राजद जिलाध्यक्ष मो. बिस्मिल ने बताया कि वीडियो को अस्पताल में आए किसी मरीज के परिजनों ने बनाया है। ग्रामीण मरीज को लेकर रौटा पीएचसी इलाज के लिए पहुंचे थे। मगर अस्पताल पूरी तरह खाली मिला। कुछ एक स्टाफ मोबाइल और अपनी दूसरी दुनिया में मस्त थे। वे डॉक्टर और दूसरे स्टाफ को खोजते हुए वार्ड में पहुंचे, बेड पर मरीज की जगह कुत्ता आराम फरमा रहा था। कुत्ते के बेड पर सोने से किसी मरीज में बीमारी का खतरा किस हद तक बढ़ जाता, इसका अंदाजा बड़ी ही आसानी से लगाया जा सकता है।

जन आंदोलन की चेतावनी

बिस्मिल ने आगे कहा कि अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। संबंधित अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। ये हाल महज किसी एक पीएचसी की नहीं। बल्कि अधिकांश जगहों पर सिस्टम कुछ इसी प्रकार गड़बड़ है। इन दिनों आवारा कुत्तों के अड्डे में तब्दील हो रहा है। बैसा और अमौर प्रखंड के हजारों गरीब मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें चिकित्सा सुविधाओं के नाम पर बदइंतजामी और उपेक्षा ही मिल रही है।

उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को इस स्थिति की कोई जानकारी है या उन्हें यह भी नहीं मालूम कि राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में क्या हो रहा है। जिला प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं आया, तो छात्र राजद जन आंदोलन शुरू करेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>