Sirohi News: पानी की टंकी के पास खड़ी थीं 2 बहनें, अचानक हुआ ब्लास्ट और फिर

Last Updated:
Sirohi News: सिरोही जिले के झाडोली गांव में कृषि कुएं की टंकी फटने से सोनिया गरासिया की मौत हो गई और आशा गरासिया का हाथ कट गया.

सिरोही में एक घटना में 1 लड़की की मौत
हाइलाइट्स
- सिरोही में पानी की टंकी फटने से एक की मौत, एक घायल
- सोनिया गरासिया की मौके पर ही मौत, आशा गरासिया का हाथ कटा
- पुलिस ने जांच शुरू की, प्रशासन से सुरक्षा मानकों की मांग
सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झाडोली गांव में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब कृषि कुएं पर बनी पानी की टंकी अचानक फट गई. इस हादसे में सोनिया और आशा गरासिया नाम की 2 बहनें मलबे में दब गईं. हादसे में सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशा का बायां हाथ कट गया. घटना कैलाश गरासिया के खेत में दोपहर के समय हुई. उनकी दोनों बेटियां सोनिया और आशा टंकी के पास खड़ी थीं. अचानक टंकी में ब्लास्ट हो गया.
खेत पर मौजूद पिता कैलाश और अन्य लोगों ने तुरंत दोनों को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने सोनिया को मृत घोषित कर दिया. आशा को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. बाद में आशा को बेहतर इलाज के लिए उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल भेजा गया. पिंडवाड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर प्रभुराम मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में टंकी के पुराने निर्माण और रखरखाव की कमी को हादसे का कारण माना जा रहा है. पुलिस ने मलबे और टंकी की स्थिति का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस हादसे ने झाडोली गांव में शोक की लहर दौड़ा दी. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह के हादसे खेतों में बनी पुरानी टंकियों के रखरखाव की अनदेखी के कारण हो रहे हैंय स्थानीय लोग प्रशासन से ऐसी संरचनाओं की नियमित जांच और सुरक्षा मानकों को लागू करने की मांग उठ रही है. फिलहाल आशा का इलाज उदयपुर में जारी है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें