जमुई में सड़क निर्माण प्लांट पर लगी आग: अलकतरा से भरे ड्रम में आगजनी से मची अफरातफरी, 12 मजदूर कर रहे थे काम – Jamui News

जमुई में सड़क निर्माण प्लांट में रात करीब 9 बजे अलकतरा से भरे ड्रम में अचानक आग लग गई। घटना के समय प्लांट में काम चल रहा था। वहां करीब दो दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। गिट्टी और अलकतरा के परिवहन के लिए दर्जन भर ट्रक भी मौजूद थे। आग की लपटें देखत
.
घटना मलयपुर बाईपास स्थित राजीव रंजन भालोटिया की है। फायर ब्रिगेड की एक बड़ी और एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची। इससे पहले ही मजदूरों ने मोटर पंप की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था। समय पर की गई कार्रवाई से आग को फैलने से रोक लिया गया। इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ।
प्रशासन ने जांच के दिए निर्देश
प्रशासन ने घटना का संज्ञान लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही, सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं।