Published On: Sun, May 25th, 2025

पानीपत में सिर में डंडा मारकर युवक का मर्डर: टोपी उतारकर गली में फेंकने का किया विरोध; बिहार से आया था ससुराल – Panipat News

Share This
Tags


पानीपत शहर के फ्लोरा चौक पर अपनी ससुराल में गए एक युवक की उस समय सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी गई, जब वह गली में टहल रहा था। दरअसल, आरोपी ने मृतक के सिर पर पहनी हुई टोपी को उतारकर गली में फेंक दिया था। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दि

.

युवक की रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हुई है। मामले की शिकायत मृतक के भाई ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

बिहार से आया था पानीपत

सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में असद ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के किशनगंज जिला के कैरी बिरपुर गांव का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत की विकास नगर की गली नंबर 20 में रहता है। वे 5 भाई व तीन बहन है। तीन भाई विकास नगर में रहते हैं।

सेक्टर 29 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सेक्टर 29 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

24 मई की शाम करीब 6 बजे उसका तीसरे नंबर का भाई फिरदौस आलम (24) अपनी ससुराल सेक्टर 29 स्थित फ्लोरा चौक आया था। यहां वह अपने दोस्त शाहनवाज के साथ रात करीब साढ़े 8 बजे चौक के पास ही खाली मैदान में टहलने के लिए चला गया था।

दुकान से लाया था डंडा उठाकर

वे नरेंद्र उर्फ सुसु लाला की दुकान के पास पहुंच गए। जहां नरेंद्र ने फिरदौस के सिर पर पहनी हुई टोपी को उतार कर खुद पहन ली थी। फिरदौस बार-बार अपनी टोपी मांगने लगा तो नरेंद्र उसकी तरफ गुस्से में देखने लगा और टोपी गली में फेंक दी। जिसका विरोध किया तो नरेंद्र ने कहा कि तेरी इतनी हिम्मत हो गई कि मुझसे टोपी फेंकने का कारण पूछेगा।

इसके बाद वह अपनी दुकान से डंडा उठाकर लाया और उसके सिर में मार दिया। जिससे वह नीचे गिर गया। आनन-फानन में उससे तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। खानपुर से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>