Chittorgarh Police Major Operation 241 Criminals Arrested

Last Updated:
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 145 टीमों के साथ अभियान चलाकर 241 अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसमें आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट और जुआं अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की.

चित्तौड़गढ़ पुलिस
हाइलाइट्स
- चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 241 अपराधियों को गिरफ्तार किया.
- 145 टीमों ने अभियान चलाकर 11 मामले दर्ज किए.
- स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की.
चित्तौड़गढ़:- जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है. इस अभियान में जिलेभर के विभिन्न थानों की 145 टीमों ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी और 241 अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में पुलिस ने 11 मामले दर्ज किए, जिनमें दो मामले आबकारी एक्ट, चार मामले आर्म्स एक्ट और तीन मामले जुआं अधिनियम के तहत हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुरू किए गए इस अभियान का मकसद जिले में अपराध पर लगाम लगाना और कानून व्यवस्था को मजबूत करना था. पुलिस ने पहले से वांछित अपराधियों की सूची तैयार की और फिर उनकी तलाश में छापेमारी शुरू की. इस दौरान कई थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई की गई. पकड़े गए अपराधियों में से कुछ पर पहले से ही कई मामले दर्ज थे.
इन आरोपों में किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आबकारी एक्ट के दो मामलों में अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों को पकड़ा गया. वहीं, आर्म्स एक्ट के चार मामलों में अवैध हथियार रखने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा, जुआं अधिनियम के तहत तीन मामलों में जुआ खेलते हुए कुछ लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया. इनके पास से जुआ का सामान और नकदी भी बरामद की गई. बाकी गिरफ्तारियां अन्य आपराधिक गतिविधियों से जुड़े मामलों में की गईं.
चारों तरफ पुलिस की हो रही सराहना
इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है. एक शख्स ने कहा कि पुलिस की सख्ती से अपराधी डरेंगे और इलाके में शांति बनी रहेगी. पुलिस ने यह भी कहा कि ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी, ताकि अपराध पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके. जिला पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरतना उनकी प्राथमिकता है. इस अभियान से जिले में कानून व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है.