भिवानी में ट्रक ड्राइवर ने ट्रांसफार्मर को मारी टक्कर: 80 लीटर तेल बहा, बिजली आपूर्ति ठप रही, गाड़ी बैक करते समय हादसा – Loharu News

भिवानी में एक ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को बैक करते समय ट्रांसफार्मर को टक्कर मारी दी, जिससे ट्रांसफार्मर का 80 लीटर तेल बह गया। घटना लोहारू थाना क्षेत्र की है। ढिगावा गांव से मनफरा रोड पर स्थित मां भीमेश्वरी ऑयल मिल के सामने लगे 63 केवीए के ट्रांसफार्मर
.
घटना में शामिल ट्रक की पहचान HR 84-2171 के रूप में हुई है। यह ट्रक चरखी दादरी जिले के डोहका हरिया निवासी लक्ष्मीनारायण के नाम पर रजिस्ट्रर है। ट्रक को उसका भाई गौतम चला रहा था। रिवर्स लेते समय ड्राइवरने ट्रांसफार्मर को टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में ट्रांसफार्मर से करीब 80 लीटर तेल बह गया। इससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से मांग की है कि दोषी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी उसी से कराई जाए, जिस पर पुलिस ने आज मामला दर्ज कर लिया।