Published On: Sun, May 25th, 2025

रेवाड़ी IGU से कर सकेंगे होटल मैनेजमेंट कोर्स: एमकॉम और MBA के लिए पंचवर्षीय कोर्स, 30 मई तक कर सकेंगे आवेदन – Rewari News

Share This
Tags


रेवाड़ी में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय।

हरियाणा के रेवाड़ी में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के होटल एवं पर्यटन प्रबंधन विभाग में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए “बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी” एमकॉम (5 वर्षीय इंटीग्रेटेड) एवं एमबीए (5 वर्षीय इंटीग्रेटेड) पाठ्यक्रमों में

.

रेवाड़ी IGU बीएचएमसीटी कौशल-आधारित व्यावसायिक पाठ्यक्रम में कुल 60 सीटें उपलब्ध हैं। यह कोर्स विद्यार्थियों को आतिथ्य एवं पर्यटन उद्योग में व्यावसायिक दक्षता के साथ उज्ज्वल करियर हेतु तैयार करता है।इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए पात्रता न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। बीएचएमसीटी कोर्स में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के व्यापक अवसर है। होटल, रेस्टोरेंट, एयरलाइंस, क्रूज़, ट्रैवल कंपनियों एवं इवेंट इंडस्ट्री में करियर बना सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 30 मई 2025 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुलपति डा. असीम मिगलानी।

कुलपति डा. असीम मिगलानी।

दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण : कुलपति कुलपति डा. असीम मिगलानी ने बताया कि छात्र होटल मैनेजमेंट कोर्स के बाद व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व, संचार एवं ग्राहक सेवा में दक्षता के साथ-साथ उद्यमिता के अवसर – स्वयं का रेस्टोरेंट, कैफे, कैटरिंग सर्विस आदि कर सकते हैं। इंडस्ट्री इंटर्नशिप एवं ऑन-हैंड ट्रेनिंग की सुविधा भी है। विभागाध्यक्ष के अनुसार यह कोर्स विद्यार्थियों को नवीनतम आतिथ्य प्रथाओं, सॉफ्ट स्किल्स और प्रोफेशनल ग्रूमिंग में प्रशिक्षण प्रदान करता है, जिससे वे प्रतिस्पर्धात्मक वैश्विक बाज़ार में सफलता प्राप्त कर सकते है। एमबीए एवं एमकॉम कोर्स में भी विद्यार्थी विभिन्न व्यवसायिक कार्यालयों एवं कंपनियों में रोजगार पाकर अपना करियर बना सकते हैं।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>