Published On: Sun, May 25th, 2025

Cyber fraud by pretending to do mobile wholesale business | मोबाइल थोक व्यापार का झांसा देकर साइबर ठगी: दिल्ली और जयपुर से 3 आरोपी गिरफ्तार, 2.38 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी – pratapgarh (Rajasthan) News



प्रतापगढ़ पुलिस ने मोबाइल थोक व्यापार के नाम पर 2 लाख 38 हजार 550 रुपए की साइबर ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो आरोपियों को दिल्ली के होटल मन्नत से और एक को जयपुर से पकड़ा गया है।

.

घटना 6 मार्च 2023 की है। एक व्यक्ति ने प्रतापगढ़ निवासी तुषार बत्रा को फोन कर खुद को देवास का सुमित चंदवानी बताया। मोबाइल थोक व्यवसायी होने का दावा कर माल सप्लाई के नाम पर उनसे 2,38,550 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पैसे मिलने के बाद आरोपी ने सभी संपर्क बंद कर दिए।

गिरफ्तार आरोपियों में बलराम मीणा (जयपुर), अतीश खंडेलवाल (जयपुर) और अशोक कुमार बैरवा (दौसा) शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी फर्जी बैंक खातों के दस्तावेज, पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड जुटाकर साइबर ठग गिरोह को देते थे। इनका उपयोग ऑनलाइन ठगी और गेमिंग एप्स में किया जाता था। प्रति खाता उन्हें 50 हजार रुपए तक मिलते थे।

पुलिस ने धारा 420, 406, 120बी भादंसं और 66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी विनीत कुमार बंसल ने कहा कि साइबर अपराधों पर सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई जरूरी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>