झोपड़ी में सोए भाई-बहन की झुलसकर मौत: शॉर्ट-सर्किट की चिंगारी से फैली आग, घर के सभी लोग काम पर गए थे बाहर – Samastipur News

समस्तीपुर में रविवार को भाई-बहन की जिंद जलकर मौत हो गई। दोनों झोपड़ी में सोए हुए थे। तभी शॉर्ट-सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई। आसपास रखे सामान और कपड़े भी जलकर राख हो गए। परिजन के अनुसार घर में दोनों बच्चे के अलावा कोई नहीं।
.
मृतकों में शंभू मांझी का बेटा अंकित कुमार (3) और बेटी प्रीति कुमारी (5) है। दोनों बच्चे अपने ननिहाल में थे। घटना की सूचना के बाद दलसिंहसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर चकशेखू गांव की है।

लाशों को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया अस्पताल।
घर से सभी लोग काम के लिए गए थे
बच्चों के नाना भूखा सदा ने कहा कि परिवार के सभी लोग काम के लिए घर से निकले हुए थे। मेरा नाती और नाती घर में सो रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। जब तक आसपास के लोग जुटते दोनों बच्चे जिंद जल गए।
हजारों रुपए का नुकसान भी हुआ है। बाद में दमकल की टीम को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ी ने आग बुझाई, तब बच्चों की लाशों को बाहर निकाला गया।

पोस्टमॉर्टम से पहले बच्ची की लाश ।
दलसिंहसराय की सर्किल इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद ने कहा,

बिजली की शॉर्ट-सर्किट से झोपड़ी में आग लगी थी। जिसमें घर के अंदर सो रहे हैं दोनों बच्चे झुलस गए। दोनों की मौत हो गई है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है।