नारनौल में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर लगा रक्तदान शिविर: 44 लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान, सीएमओ रहे मुख्य अतिथि – Narnaul News

रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए अतिथि
हरियाणा के नारनौल में भारतीय सेना के साहस व पराक्रम के विजय उपलक्ष्य में आपरेशन सिंदूर की सफलता से उत्साहित गांव रामबास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अमित हिन्दूस्तानी व ग्राम रामबास के युवा सदस्यों के सहयोग से आयोजित इस समारोह मे मुख्य अतिथि
.
रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए डा. अशोक ने कहा कि हमें जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। हमारी दी गई रक्त की एक बूंद से किसी की जान बचाई जा सकती है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। उन्होंने आमजन को रक्तदान-महादान की विशेषता बताई। इस अवसर पर पूर्व सिचाई मंत्री डा अभय सिंह यादव, सत्यव्रत शास्त्री, गांव की सरपंच प्रकाश देवी, डॉक्टर रविन्द्र कुमार, राकेश यादव (टाइगर क्लब नारनौल), भवानी सिंह राजपूत, सुरेश कुमार मित्तल, रोहतास साहब, उदय सिंह ठेकेदार, रामनिवास भारती, कवर पाल वर्मा, जयपाल, इंस्पेक्टर इन्द्र सिंह यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के पीएसआई दीपक कुमार व महेन्द्र सिंह जी ने रक्तदान किया। इस रक्तदान कैम्प मे 44 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। ग्राम के लोगों ने कैम्प मे रक्त दाताओ को दूध, फल ओआरएस व ठंडा जल देकर सम्मान दिया। इस अवसर पर देशराज भूतपूर्व सरपंच ने 51 टी-शर्ट देकर रक्त वीरो को सम्मानित किया।