Poppy worth 8 lakh seized from a house | मकान से 8 लाख का डोडा पोस्त पकड़ा: अवैध रूप से मकान में बेचता था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार – Ajmer News

नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने रामपुरा में एक मकान पर दबिश देकर 241 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। पकड़े गए अवैध डोडे की कीमत लगभग 8 लाख रुपए है। पुलिस ने मौके से अवैध डोडा पोस्त का कारोबार करने वाले रामपुरा निवासी ब्रम्हदत्त पुत्र हरी को गिरफ्तार किया
.
(इनपुट-सुधीर मित्तल व रियाज अहमद)