फतेहाबाद में 150 टीचर्स को मिलेगा नेशन बिल्डर अवॉर्ड: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ करेगा समारोह, मंडल कमिश्नर करेंगे सम्मानित – Fatehabad (Haryana) News

अशोक गर्ग, मंडल कमिश्नर, हिसार।
फतेहाबाद के 150 जेबीटी टीचर्स को नेशन बिल्डर अवॉर्ड मिलेगा। यह अवॉर्ड हिसार मंडल के कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग देंगे। इसके लिए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ 28 मई को आर्यन स्कूल में अवॉर्ड समारोह का आयोजन करेगा।
.
समारोह में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले टीचर्स को मंडल कमिश्नर के हाथों सम्मानित करवाया जाएगा।
यह रहेगा अवॉर्ड पाने का क्राइटेरिया
प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य चेयरमैन देवेंद्र दहिया व जिला प्रधान विकास टुटेजा ने बताया कि अवॉर्ड के लिए क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है। जिन्होंने नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए बच्चों को तैयार किया यानी जिनके द्वारा तैयार किए गए बच्चों के नवोदय विद्यालय में दाखिले हुए। जिन्होंने स्काउटिंग में राज्य स्तर पर गोल्डन एरो के लिए बच्चे तैयार किए और राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले जिले के प्राथमिक शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
पिछले वर्ष स्कूल सौंदर्यीकरण पुरस्कार जीतने वाले जिले के सभी स्कूलों को भी सम्मान दिया जाएगा। इसके साथ-साथ 31 मार्च और 20 मई की छात्र संख्या के अंतर के अनुसार ऐसे प्राथमिक स्कूल, जहां 2025-26 में विद्यार्थियों के नामांकन में वृद्धि हुई अथवा पूर्व के सत्र के समान नामांकन रहे, उन स्कूलों को भी सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में यह रहेंगे गेस्ट
समारोह में चीफ गेस्ट हिसार मंडल के कमिश्नर अशोक गर्ग होंगे जबकि अध्यक्षता फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर करेंगी। डीईओ संगीता बिश्नोई, रिटायर्ड डीईओ दयानंद सिहाग, डिप्टी डीईओ नरेंद्र शर्मा, अनीता बाई तथा जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी गेस्ट रहेंगे।