मैं उस मां की ओर से बोल रहा, जो खेत बेचकर बेटे को पढ़ा रही…आक्रोश महारैली में गरजे हनुमान बेनीवाल

Last Updated:
Hanuman Beniwal News: जयपुर में आक्रोश महारैली नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल एसआई 2021 भर्ती परीक्षा को लेकर जमकर निशाना साधा है. बेनीवाल ने कहा कि वह राजनैतिक फायदे के लिए रैली नहीं कर रहे बल्कि वह नौजवानों की…और पढ़ें

जयपुर में सांसद हनुमान बेनीवाल ने आक्रोश महारैली में भरी हुंकारं.
हाइलाइट्स
- हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में आक्रोश महारैली की.
- रैली में हजारों युवाओं, किसानों और छात्रों ने हिस्सा लिया.
- बेनीवाल ने एसआई भर्ती परीक्षा में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया.
जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में आज जयपुर के आवासन मंडल मैदान, वी.टी. रोड पर “युवा आक्रोश महारैली” का आयोजन किया गया. इस रैली में हजारों युवाओं, किसानों, बेरोजगारों और छात्रों ने हिस्सा लिया. इसमें राजस्थान में कॉलेज और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराने, भ्रष्टाचार से प्रभावित 2021 की सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती रद्द करने और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पुनर्गठन की मांग जोर-शोर से उठाई गई. बेनीवाल ने कहा कि यह मुद्दा राज्य का होने के बावजूद उन्होंने संसद में भी इसे उठाया है, ताकि युवाओं को उनका हक मिले.
रैली में बेनीवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं यहां किसी राजनीतिक फायदे के लिए नहीं खड़ा हूं. मैं उस मां की ओर से बोल रहा हूं, जो खेत बेचकर अपने बेटे को पढ़ाती है. उस नौजवान की ओर से बोल रहा हूं, जो भूखे पेट कोचिंग में पढ़ता है, फिर भी हार नहीं मानता.” उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके साथ राजस्थान का नौजवान, किसान, बेरोजगार, शिक्षक और छात्र खड़े हैं, जो अब अपने हक के लिए चुप नहीं रहेंगे. बेनीवाल ने सरकार को चेतावनी दी कि वह यह भ्रम न पाले कि वे अकेले हैं, बल्कि उनके साथ पूरा राजस्थान है.
रैली के दौरान सरकार की ओर से वार्ता के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और संभागीय आयुक्त पूनम का एक शिष्टमंडल बेनीवाल से मिलने पहुंचा. दोनों अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी युवाओं को उनकी मांगों पर न्याय का भरोसा दिलाया. बेनीवाल ने इसे सकारात्मक कदम बताया, लेकिन कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा.
आरपीएससी के पुनर्गठन की मांग को लेकर हमलावर हैं बेनीवाल
यह रैली 2021 की एसआई भर्ती में कथित भ्रष्टाचार और आरपीएससी के पुनर्गठन की मांग को लेकर आरएलपी के आंदोलन का हिस्सा है. इससे पहले बेनीवाल और उनके समर्थकों को जयपुर में हिरासत में लिया गया था. हनुमान बेनीवाल का दावा है कि यह आंदोलन न केवल बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ है, बल्कि छात्रों और किसानों के हितों की रक्षा के लिए भी एक मंच बन चुका है.
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें