Pickup collided with 11 KV power line in Karauli | करौली में पिकअप 11 केवी की विद्युत लाइन से टकराया: हादसे में दो महिलाएं झुलसीं, 8-10 फीट नीचे झूल रहे बिजली के तार – Karauli News

पिकअप वाहन 11 केवी की विद्युत लाइन से टकरा गया। इस हादसे में दो महिलाएं झुलस गईं।
करौली में विद्युत विभाग की लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं। शनिवार रात करणपुर क्षेत्र की नानपुर ग्राम पंचायत के डाबर गांव में एक पिकअप वाहन 11 केवी की विद्युत लाइन से टकरा गया। इस हादसे में दो महिलाएं झुलस गईं। वाहन में करीब 36 लोग सवार थे।
.
करौली जिला मुख्यालय और आसपास के कस्बों में कई जगह विद्युत लाइनें सड़क से मात्र 8 से 10 फीट की ऊंचाई पर झूल रही हैं। टोडाभीम में विद्युत पोल में करंट लगने से एक गोवंश की मौत हो गई। एक सप्ताह पहले शहर पुलिस चौकी के पास विद्युत लाइन टूट गई थी। वजीरपुर दरवाजा, फूटाकोट, शिव कॉलोनी, पुरानी कलेक्ट्रेट सर्किल और तांबे की टोरी में भी विद्युत लाइनें खराब हालत में हैं। स्थानीय निवासी राजेन्द्र, शकुंतला देवी और दीपचंद के अनुसार यहां हादसे आम बात हो गए हैं।
लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग को कई बार शिकायत की गई हैं। कर्मचारी सिर्फ औपचारिकता निभाकर चले जाते हैं। इससे विद्युत आपूर्ति बाधित होती है और गर्मी में लोगों को परेशानी होती है। क्षेत्र में टूटे तारों से कई जानवर और लोग करंट की चपेट में आ चुके हैं।
स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन और विद्युत विभाग से झूलती और क्षतिग्रस्त लाइनों की तुरंत मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते इस समस्या का समाधान जरूरी है, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।