जाखल में हेरोइन समेत युवक गिरफ्तार: जेब से मिला नशीला पदार्थ, पुलिस के देख घबराया, भागने की कोशिश – Jakhalmandi News

फतेहाबाद के जाखल में पुलिस ने एक युवक को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जाखल के बाजीगर बस्ती निवासी सनी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
.
जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के अनुसार, एएसआई पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। जाखल ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन की तरफ से एक युवक पैदल आता दिखा। पुलिस को देखकर वह घबराकर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी की पैंट की जेब से पॉलीथिन में 4.80 ग्राम हेरोइन मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम सनी बताया। पुलिस नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।