Published On: Sun, May 25th, 2025

JEE में 303 रैंक, सफलता के पीछे की ऐसी स्ट्रेटजी, सीधा पहुंची IIT, B.Tech करके अब करती हैं ये काम


Last Updated:

JEE IIT Success Story: किसी भी काम में मेहनत और समर्पण से सफलता मिलती है. इस वाक्य को फॉलो करके एक लड़की ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में 303 रैंक हासिल करके Google में काम कर रही हैं.

JEE में 303 रैंक, बनाई ऐसी स्ट्रेटजी, सीधा पहुंची IIT, अब करती हैं ये काम

JEE IIT Success Story: IIT से बीटेक करके Google में काम कररही हैं. (फोटो साभार: LinkedIn)

हाइलाइट्स

  • JEE एडवांस्ड में 303 रैंक हासिल की.
  • IIT खड़गपुर से B.Tech की डिग्री प्राप्त की.
  • Google में इस पद पर काम कर रही हैं.

JEE Success Story: किसी परीक्षा की तैयारी में अगर आप लगे हैं और उसके लिए पूरी तरह से समर्पण और रेगुलर स्टडी कर रहे हैं, तो सफलता जरूर मिलती है. इसी तरह छत्तीसगढ़ की श्रेया अग्रवाल (Shreya Agrawal) ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में 303 रैंक हासिल की हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और बताया कि उनकी मेहनत और समर्पण से ही यह सफलता संभव हो पाई है. इसके अलावा उन्होंने जेईई में भी शानदार परफॉर्म किया है.

जेईई एडवांस्ड में हासिल की 303वीं रैंक

जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 303 हासिल करने वाली श्रेया मूलरूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं. वह बचपन से ही पढ़ाई में ईमानदार और समर्पित रही हैं. बोर्ड परीक्षाओं के बाद उन्होंने जेईई की तैयारी के लिए किसी कोचिंग या बाहर से मदद की आवश्यकता नहीं पड़ी. उन्होंने केवल अपने पाठ्यक्रम के साथ पढ़ाई की और घर पर ही रहकर तैयारी की. रायपुर में स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र से भी उन्हें मदद मिली.

घर पर रहकर रोजाना की 4-5 घंटे की पढ़ाई

श्रेया ने इस सफलता के पीछे अपनी नियमित पढ़ाई को कारण बताया है. उन्होंने रोज़ चार से पांच घंटे पढ़ाई का समय तय किया और इसके अलावा किसी भी कोचिंग या अतिरिक्त मदद का सहारा नहीं लिया. उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर टाइम पास करने के बजाय, यदि वही समय पढ़ाई में लगाया जाए तो सफलता मिलती है. उन्होंने कभी भी सोशल मीडिया का गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि वह भी सीमित समय तक केवल व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया है.

Google में कर रही हैं ये काम

जेईई एडवांस्ड 2020 की परीक्षा को पास करने के बाद श्रेया अग्रवाल ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर में दाखिला लिया. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने यहां से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की हैं. इसके साथ ही उन्होंने गूगल में STEP इंटर्न के तौर पर भी काम की हैं. फिलहाल अभी वह गूगल में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें…
राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? rajshaladarpan.rajasthan.gov.in से करें चेक
दिल्ली सरकार की नई पहल, सरकारी स्कूलों में अब मिलेगा स्किल-बेस्ड एजुकेशन! नौकरी के खुलेंगे नए अवसर

authorimg

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecareer

JEE में 303 रैंक, बनाई ऐसी स्ट्रेटजी, सीधा पहुंची IIT, अब करती हैं ये काम

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>