नालंदा जिले के सैदपुर गांव (एकंगरसराय थाना क्षेत्र) में एक ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सिर्फ 6 घंटे के अंदर मां और बेटे की मौत हो गई, जिससे गांव में मातम छा गया है। मृतकों में 80 साल की मुन्ना देवी और उनके 42 साल के बेटे जन्मजेय कुमार शामिल हैं। परिवार में पहले मां मुन्ना देवी की शनिवार और रविवार की रात अचानक मौत हो गई थी। घर वाले उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर ही रहे थे कि सुबह एक और दुखद घटना हो गई।
Trending Videos
मृतक के भाई संजय कुमार ने बताया कि जन्मजेय अहले सुबह शौच के लिए गांव के तालाब के पास गया था। वहां बोरिंग के लिए बिजली की तार बिछी हुई थी, जो खुले में पड़ी थी। उसी तार की चपेट में आने से उसे करंट लग गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। राहगीरों ने उसे देखा तो तुरंत इलाज के लिए एकंगरसराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव और परिवार में गहरा शोक है। मां बेटे की मौत के बाद पूरे घर में कोहराम मच गया है। जन्मजेय कुमार अपने चार भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे थे। वे हलवाई का काम करते थे और उनके तीन बेटे हैं। अब गांव में एक साथ मां और बेटे के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।
एकंगरसराय थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि बोरिंग के पास करंट की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। परिवार की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस ने इस मामले में यूडी (अप्राकृतिक मृत्यु) केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।