Published On: Sun, May 25th, 2025

छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों का हमला: जमुई में घर में घुसकर महिला समेत 3 लोगों को पीटा, सदर अस्पताल में भर्ती – Jamui News



जमुई में शनिवार की रात एक युवती से छेड़खानी का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोप है कि विरोध के कुछ देर बाद ही दर्जनों की संख्या में दबंगों ने घर पर धावा बोल दिया। महिला समेत परिवार के तीन लोगों की दबंगों ने पिटाई कर दी। यह घटना बरहट थाना क्

.

घटना में घायल धनसरवा देवी, साजन कुमारी और अमन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुल पर की छेड़खानी, घर में घुसकर मारपीट

घायल महिला धनसरवा देवी ने बताया कि उनकी बेटी शनिवार रात गांव के पास पुल पर घूमने गई थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला नीतीश कुमार उससे छेड़खानी करने लगा। जब घरवालों ने इसका विरोध किया और आरोपित को फटकारा, तो मामला तूल पकड़ गया।

लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुसे दबंग

कुछ देर बाद रंजीत मांझी, पप्पू मांझी, नीतीश मांझी और गीता मांझी समेत कई लोग लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए और हमला कर दिया। बचाने आए अमन कुमार और साजन कुमारी को भी बुरी तरह पीटा गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>