Collision between police vehicle and tractor trolley wair police station halaina police station | पुलिस की गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली की भिड़ंत: ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भागा, वैर से पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी हलैना में टकराई – Bharatpur News

वैर पुलिस ने गाड़ी को बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के आगे लगाया।
भरतपुर के हलैना थाना इलाके में एक बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और पुलिस की 112 नंबर जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस की गाड़ी बजरी का ट्रॉली का पीछा कर रही थी। पुलिसकर्मियों ने बजरी की ट्
.
एडिशनल एसपी जय नारायण मीणा ने बताया कि, पुलिस और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने भिड़ंत हुई है। जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दोनों वाहनों को हलैना थाने में खड़ा करवा दिया गया है। किसी भी पुलिसकर्मी के चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी वैर थाने की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पुलिस की गाड़ी बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा कर रही थी। दोनों वाहन काफी स्पीड में थे। मोलिनी पुल के पास पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने के लिए अपनी गाड़ी को ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे लगा दिया। तभी आपस में दोनों वाहन टकरा गए। ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया। किसी भी पुलिसकर्मी के चोट नहीं आई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने हलैना पुलिस को घटना की सूचना दी।

घटना में दोनों वाहन हुए क्षतिग्रस्त।
इस घटना के बाद लोगों में चर्चा है कि वैर इलाके से पीछा करती हुई पुलिस की गाड़ी हलैना तक कैसे आ गई। जब इसके बारे में एडिशनल एसपी से पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं।