{“_id”:”6832b38c92f53f16e202759d”,”slug”:”himachal-i-am-not-plastic-bag-will-also-be-banned-know-reason-orders-will-be-implemented-from-june-1-2025-05-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Himachal : मैं प्लास्टिक नहीं हूं… दावा करने वाले बैग भी होंगे बंद, ये है कारण; एक जून से लागू होंगे आदेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्लास्टिक बैग – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
प्रदेशभर में मैं प्लास्टिक नहीं हूं… का दावा करने वाले माइक्रोन लिफाफे के इस्तेमाल पर भी प्रदेश में 1 जून से पाबंदी लग जाएगी। दुकानदार और व्यावसायिक प्रतिष्ठान में इनका प्रयोग नहीं कर सकेंगे। ये बैग नाइलोन या अन्य प्लास्टिक पदार्थ जैसे पॉली-विनायल-कार्बोहाइड्रेटस (पीवीसी) पॉलीप्ररापाइलीन और पॉली-स्टाइरीन से तैयार होते हैं। प्रदेश के वातावरण में इनके नष्ट नहीं होने के कारण इन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।