Published On: Sun, May 25th, 2025

भाजपा MP रामचंद्र जांगड़ा पर कांग्रेस सांसदों का पलटवार: सैलजा बोली-BJP की सोच उजागर; दीपेंद्र ने कहा- सुहाग के बाद अब मर्यादा उजाड़ी – Bhiwani News

Share This
Tags


राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा, सांसद कुमारी शैलजा, हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा

हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा पहलगाम हमले को लेकर विवादित बयान देकर फंस गए। विपक्ष ने उनके बयान को लेकर ट्रोल किया और कहा कि रामचंद्र जांगड़ा ने जो बयान दिया है, बहुत निंदनीय है। वहीं इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

.

रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा, सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा व हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा आदि ने रामचंद्र जांगड़ा द्वारा बयान देने के बाद निशाने पर लिया।

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा

24 मई को दिया था विवादित बयान बता दें कि 24 मई को भिवानी के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर अब हरियाणा से BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव व जोश नहीं था, इसलिए 26 लोग गोली का शिकार बने। पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए। अगर PM की योजना के तहत ट्रेनिंग लेते और सामना करते तो इतनी मौतें नहीं होतीं।

जांगड़ा ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं में वीरता की भावना पैदा करने के लिए एक बहुत बड़ी योजना (अग्निवीर) चलाई। पहलगाम हमले के बाद पूरा देश महसूस कर रहा है कि अगर मोदी देश के युवाओं को जो ट्रेनिंग देना चाहते हैं, वह ट्रेनिंग यात्रियों के पास होती तो 3 आतंकवादी 26 लोगों को नहीं मार पाते।

अगर यात्रियों के हाथ में लाठी, डंडा कुछ भी होता और वे चारों तरफ से आतंकवादियों की तरफ दौड़ते, तो मैं दावा करता हूं कि शायद 5 या 6 लोगों की ही जान जाती, लेकिन तीनों आतंकवादी भी मारे जाते।

सांसद कुमार शैलजा ने सोशल मीडिया एक्स पर डाली पोस्ट

सांसद कुमार शैलजा ने सोशल मीडिया एक्स पर डाली पोस्ट

सांसद शैलजा ने साधा निशाना सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा पहलगाम की विरांगनाओं को लेकर दिए बयान को लेकर निशाना साधा। साथ ही सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट डाली। जिसमें लिखा “शहीदों के बलिदान पर सवाल उठाना, और महिलाओं की वीरता पर टिप्पणी करना-भाजपा सांसद का यह बयान शर्मनाक और असंवेदनशील है।

पहलगाम में 26 लोगों की शहादत को ‘जोश की कमी’ कहना न सिर्फ अपमान है, बल्कि भाजपा की सोच को भी उजागर करता है। कांग्रेस पार्टी शहीदों के सम्मान और महिलाओं की शक्ति को नमन करती है। ऐसे बयान देश की एकता और सम्मान के खिलाफ हैं – हम इसकी कठोर निंदा करते हैं।”

सांसद दीपेद्र हुड्‌डा ने सोशल मीडिया एक्स पर डाली पोस्ट

सांसद दीपेद्र हुड्‌डा ने सोशल मीडिया एक्स पर डाली पोस्ट

दीपेंद्र हुड्‌डा ने घेरा रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान को लेकर घेरा। दीपेंद्र हुड्‌डा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा “पहलगाम हमले में आतंकियों ने जिनके सुहाग उजाड़ दिए, अब उनकी मर्यादा उजाड़ने का काम हरियाणा के ये भाजपा सांसद रामचंद्र जी कर रहे हैं। ये बेहद घृणित टिप्पणी है, भाजपा की तरफ से लगातार शहीद परिवारों का अपमान हो रहा है। इस पर लगाम लगनी चाहिए।”

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने सोशल मीडिया एक्स पर डाली पोस्ट

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने सोशल मीडिया एक्स पर डाली पोस्ट

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने किया कटाक्ष हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने भी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर कटाक्ष किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “रामचंद्र जांगड़ा का बयान घिनौना व मानसिक दिवालियेपन का प्रमाण है। पहलगाम हमले में शहीदों के परिवारों का गम अभी ठंडा भी नहीं हुआ और रामचंद्र जांगड़ा महिलाओं के जोश पर तंज कसने लगे, जो नेता शहादत में भी राजनीति और ताना खोजते हैं, उन्हें संसद नहीं, इतिहास का कूड़ादान नसीब होगा।”

सांसद बयान को लें वापस राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा द्वारा पहलगाम में आतंकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों और उनकी पत्नियों को लेकर दिए गए बयान पर हरियाणा भाजपा के पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर व पैनलिस्ट सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने गहरी आपत्ति जताई। सुरेंद्र हुड्डा ने कहा कि सांसद का यह बयान शहीदों की शहादत और उनके परिवारों के त्याग का अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने मांग की कि सांसद जांगड़ा तुरंत अपने इस असंवेदनशील और अपमानजनक बयान को वापस लें।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>