सिगरेट को लेकर हुई हत्या में तीसरा आरोपी गिरफ्तार: बिहटा में मर्डर के दौरान इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद, एक आरोपी अभी भी फरार – Patna News

बिहटा थाना क्षेत्र में 16 मई को हुई राकेश कुमार माली की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बिहटा के बिशनपुरा गांव निवासी भोला कुमार है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा भी बरामद किया है
.
दानापुर के डीएसपी-2 पंकज मिश्रा ने बताया कि बाजितपुर गांव में हुई इस हत्या का मामला मृतक के भाई मुकेश कुमार ने दर्ज कराया था। मामले में चार लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस पहले ही दो आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अब भोला कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। चौथा आरोपी पवन कुमार अभी फरार है।

हत्या के बाद बिलखते मृतक के परिजन। (फाइल फोटो)
फांसी की मांग
मृतक के बड़े भाई मुकेश कुमार ने सरकार से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि राकेश की पत्नी गर्भवती है। उसकी तीन साल की बेटी भी है। मुकेश ने परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की भी मांग की है।

मृतक की पत्नी प्रेग्नेंट भी है, सबसे आगे दिख रही है। (फाइल फोटो)
मारपीट के बाद गोली मारी गई थी
16 को बाजितपुर गांव के मंदिर के पास सिगरेट के पैसे को लेकर हुए विवाद में राकेश कुमार की हत्या की गई थी। वह विवाह में सजावट का काम करता था। हत्या के दिन भी किसी शादी से लौटा था। गांव के ही दोस्तों ने पहले मारपीट किया। इसके बाद चार दोस्तों में एक कुणाल ने गोली मार दी थी।
दो गोली लगने के बाद राकेश कुमार की मौत हो गई थी। वारदात के बाद से सभी आरोपी फरार थे। हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था। लेकिन, प्रशासन की मौजूदगी के कारण माहौल शांत हुआ। फिलहाल इस मामले में अभी भी एक आरोपी पवन कुमार फरार है। पुलिस के अनुसार पवन कुमार से ही पहले विवाद हुआ था। राकेश की शादी 4 साल पहले हुई थी।