Pakistani Spy: नोमान के खाते में यहां से हुई थी फंडिंग, पाक दस्तावेज मिले; 11 दिन की पूछताछ में कई बड़े खुलासे


सीआईए-1 पानीपत की टीम ने 13 मई को सेक्टर-29 थाना के अंतर्गत यूपी के शामली जिले के कैराना कस्बे के बेगमपुरा क्षेत्र से नोमान इलाही को गिरफ्तार किया था। नोमान पर शक था कि वह पाकिस्तानी एजेंट इकबाल काना और अन्य के संपर्क में है और सैन्य गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा है। पुलिस ने आरोपी को 14 मई को अदालत में पेश कर सात दिन की रिमांड पर लिया था।
आरोपी को 20 मई को कोर्ट में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया था। पुलिस ने रिमांड अवधि पूरी होने के बाद आरोपी नोमान इलाही को शनिवार को दोपहर करीब एक बजे अदालत में पेश किया। अदालत में करीब पौने घंटे तक सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इकबाल के अलावा कई और के संपर्क में भी था
पुलिस ने कोर्ट में रिमांड पेपर पेश किया। जिसमें कई खुलासे हुए हैं। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि नोमान व्हाट्सएप पर इकबाल काना के अलग-अलग तीन नंबरों पर बात करता था। उसने ऑपरेशन सिंदूर के समय सैन्य गतिविधियों की वीडियो भेजे थे।