जटिल मामलों का खुलासा और अपराधियों को पकड़ने के लिए किया सम्मानित | जोधपुर में108 पुलिसकर्मियों को मिला ‘पुलिस रत्न’ सम्मान: जटिल मामलों का खुलासा और अपराधियों को पकड़ने के लिए किया सम्मानित – Jodhpur News

जोधपुर कमिश्नरेट के डीसीपी वेस्ट कार्यालय में 108 पुलिसकर्मियों को ‘पुलिस रत्न’ से सम्मानित किया गया। इन्हें जटिल मामलों का खुलासा करने, अनुसंधान और अपराधियों को पकड़ने में तत्परता दिखाने पर यह सम्मान मिला। डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा ने मुख्य अत
.
डीसीपी वेस्ट कार्यालय में हुए समारोह में बेस्ट थाना, बेस्ट अनुसंधान अधिकारी, बेस्ट बीट कॉन्स्टेबल, बेस्ट कंप्यूटर ऑपरेटर, कानून व्यवस्था, इनामी अपराध को पकड़ने, अलग-अलग प्रकरणों में विशेष योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव, बासनी थानाधिकारी नितिन दवे, बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद, भगत की कोठी थानाधिकारी राजीव भादू, राजीव गांधी नगर थानाधिकारी सुरेश पोटलिया, शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली, सूरसागर थानाधिकारी हरीश सोलंकी, टीम कलिका आदि शामिल रहे। इस अवसर पर एडीसीपी सुनील कुमार पंवार, निशांत भारद्वाज, एसीपी रविंद्र बोथरा, आनंद सिंह, सीआई सोमकरण, गोविंद व्यास आदि मौजूद रहे।