नालंदा में होमगार्ड के 812 पदों के लिए 38,649 आवेदन: 31 मई से शारीरिक दक्षता परीक्षा, लॉन्ग और हाई जंप के लिए मिलेंगे 5-5 अंक; 1 पद के लिए 47 कैंडिडेट्स – Nalanda News

बिहारशरीफ के दीपनगर स्टेडियम में होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 31 मई से शुरू होगा। जो 14 जुलाई तक चलेगा। 812 गृहरक्षक पदों के लिए कुल 38,649 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। इसमें 31,338 पुरुष, 7,310 महिला और एक थर्ड जेंडर कैंडिडेट शामिल
.
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड www.onlinebhg.bihar.gov.in की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। विभाग ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि एडमिट कार्ड में अंकित समय पर पहुंचना अनिवार्य है। लेट से पहुंचने पर एग्जाम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दीपनगर स्टेडियम में दौड़ लगाते युवा अभ्यर्थी
आधुनिक तकनीक का प्रयोग
इस भर्ती प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। शारीरिक दक्षता परीक्षा RFID तकनीक के माध्यम से कराई जाएगी। साथ ही हाई जंप, लॉन्ग जंप और गोला फेंक की दूरी मापने के लिए लेजर तकनीक का प्रयोग होगा। हर फेज में कैंडिडेट्स का बायोमेट्रिक अटेंडेंस होगा। जो पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन होगा
15 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में लॉन्ग जंप, हाई जंप और गोला फेंक के लिए अधिकतम 5-5 अंक निर्धारित है। सबसे पहले अभ्यर्थियों का पंजीकरण होगा, इसके बाद दौड़ होगा। दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की ऊंचाई और चेस्ट की माप की जाएगी।
महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स लाना जरूरी
परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ-साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस लाना अनिवार्य है। विभाग ने इस संबंध में कोई छूट नहीं दी है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने वाले सभी अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच कराई जाएगी। जो अंतिम चयन का महत्वपूर्ण चरण होगा।